कटोरिया : कटोरिया के कठौन पंचायत के सुपाहा गांव के स्व. मोगल यादव की छोटी पुत्री फूलकुमारी देवी की शादी करीब तीन साल पूर्व बड़ी धूमधाम से की गयी थी. लेकिन ससुराल में कुछ महीने बिताने के बाद ही उसे पता चला कि उसके पति रवींद्र यादव का अवैध संबंध गांव के ही किसी अन्य महिला से हैं.
इस अवैध संबंध का विरोध करने की कीमत फूलकुमारी को उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. शादी के मंडप पर सात फेरे लेने वाले पति व ससुराल के सदस्यों ने ही मिल कर गला दबा कर व पीट-पीट कर पहले उसकी निर्मम हत्या की फिर शव को सिमरागढ़ा बहियार में डाल दिया. मृतका की मां कौशल्या देवी ने बताया कि फूलकुमारी ने अपने पति को एक बार अन्य महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख ली थी. इसके बाद से ही उसे बराबर मारपीट की जा रही थी. पिछले कई दिनों से वह मायके में ही रह रही थी. ससुराल भी नहीं जाना चाहती थी. चूंकि उसे आशंका थी कि उसकी जान खतरे में है. लेकिन महाशिवरात्रि के दिन जब वह पूजा करने कांवरिया धर्मशाला आयी थी. उसके पति रवींद्र यादव ने उसे जबरन खींच कर ससुराल ले गया.
मां कौशल्या देवी ने रो-रोकर बताया कि अपने रिश्तेदारों व पड़ोसियों से कर्ज लेकर अपनी दुलारी बेटी की शादी की थी. शुक्रवार को घटना की सूचना के बाद कौशल्या देवी अपने पुत्र राजू यादव के साथ तुलसीवरण पहुंची. जहां फूलकुमारी के ससुराल में सन्नाटा पसरा था. सभी सदस्य घर छोड़ कर फरार थे. जबकि घर से करीब तीन सौ गज की दूरी पर बहियार स्थित कुंए में फूलकुमारी का शव तैर रहा था. घटना की जानकारी के बाद कठौन के पूर्व पंसस बासुदेव पंडित, घोरमारा सरपंच इकरामुल अंसारी, हिमांशु यादव आदि तुलसीवरण पहुंचे और विलाप कर रहे मायके वालों को सांत्वना दिया.