चौकसी. एएसपी के बयान पर दर्जन भर नक्सलियों पर एफआइआर दर्ज
Advertisement
माओवादी संगठन बना रहे रणनीित
चौकसी. एएसपी के बयान पर दर्जन भर नक्सलियों पर एफआइआर दर्ज वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर सभी थानाध्यक्ष व ओपीध्यक्ष क्षेत्र में नक्सली गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए हैं. जिले में हाइ अलर्ट जारी कर दिया गया है. कटोरिया : पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में इनामी नक्सली सह एरिया सब जोनल कमांडर मंटु खैरा के […]
वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर सभी थानाध्यक्ष व ओपीध्यक्ष क्षेत्र में नक्सली गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए हैं. जिले में हाइ अलर्ट जारी कर दिया गया है.
कटोरिया : पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में इनामी नक्सली सह एरिया सब जोनल कमांडर मंटु खैरा के मारे जाने की घटना के बाद
माओवादी संगठन बदले की कार्रवाई के लिए रणनीित बना रहे हैं. इसकी सूचना पुलिस को भी है. इसके कारण बांका जिले के सभी थाना व ओपी पुलिस को हाइ-अलर्ट कर दिया गया है. खास कर नक्सल प्रभावित कटोरिया थाना, चांदन थाना, बेलहर थाना, सूईया थाना, जयपुर थाना, फुल्लीडुमर थाना, आनंदपुर ओपी व खेसर ओपी को विशेष रूप से सतर्क व मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. आशंका जतायी जा रही है कि मोस्ट वांटेड मंटु खैरा के पुलिस इनकाउंटर में मारे जाने की घटना के प्रतिशोध में नक्सली संगठन द्वारा किसी विध्वंसक कार्रवाई को अंजाम दिया जा सकता है.
हालांकि बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ पीयूष कांत ने कहा कि पुलिस द्वारा सभी गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है. क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है. पुलिस किसी भी आपात स्थिति से निबटने हेतु सक्षम व तैयार है. इधर दहीवारा-पिलुआ जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मामले में एएसपी अभियान ललन कुमार पांडेय के बयान पर आनंदपुर ओपी में मंटु खैरा समेत दर्जन भर हार्डकोर अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ज्ञात हो कि सोमवार की रात्रि ही पुलिस को सूचना मिली थी कि मोस्ट वांटेड सह एक लाख रूपये का ईनामी नक्सली मंटु खैरा एक दर्जन दस्ता के साथ दहीवारा जंगल में किसी विध्वंसक कार्रवाई को अंजाम देने हेतु रणनीति बना रहा है. सूचना पर मंगलवार की अलसुबह आनंदपुर ओपी क्षेत्र के दहीवारा-पिलुआ जंगल में प्रवेश करने के लिए जैसे ही पुलिस दल पहाड़ पर चढ़ने लगी, तो नक्सलियों की ओर से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गयी. एसपी राजीव रंजन ने बताया कि आत्मरक्षार्थ पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई की गयी. करीब तीन घंटे बाद जब नक्सलियों की ओर से फायरिंग रूकी, तो जंगल की तलाशी ली गयी. जिसमें मंटु खैरा की लाश बरामद हुई. मौके से एक एके-47, दो एसएलआर, 43 राउंड जिंदा कारतूस, दो मैग्जीन, पांच डेटोनेटर, दो मोबाइल, नक्सली साहित्य, गुरिल्ला दस्ता के कई बैच, लेवी रसीद व कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये गये. एसपी के अनुसार इनकाउंटर में उनके साथ एएसपी अभियान ललन कुमार पांडेय, कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, सूईया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा व एसटीएफ सब इंस्पेक्टर वरूण कुमार तिवारी की भूमिका सराहनीय रही. मंगलवार को सूइया थाना में प्रेस कांफ्रेंस के मौके पर एसडीपीओ शशिशंकर कुमार, एसडीपीओ पीयूष कांत, चांदन थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार, आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार के अलावा एसटीएफ, बीएमपी व एसएसबी जवान काफी संख्या में मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement