कटोरिया/चांदन : एसबीआइ चांदन ब्रांच में हुई भीषण डकैती की घटना का उद्भेदन करने हेतु मफलर लपेटे लुटेरे की तलाश गहनतापूर्वक की जा रही है. चूंकि उक्त लूटेरा के लोकल होने की पूरी आशंका जतायी जा रही है. उसकी गिरफ्तारी से ही लूटकांड के सरगना सह मास्टर माइंड तक पुलिस पहुंच सकेगी. जानकारी के अनुसार चांदन एसबीआइ में डाका के दौरान सात लुटेरों में से सिर्फ एक लूटेरा ने ही चेहरा पर मफलर लपेट रखा था. जबकि शेष अन्य छह लुटेरे बेखौफ होकर बैंक परिसर में तांडव मचा रहे थे. क्षेत्रीय व स्थानीय लुटेरे की तलाश में छापामारी के दौरान कई संदिग्धों को पकड़ कर पुलिस पूछताछ भी कर चुकी है.
वैसे तो एसपी राजीव रंजन द्वारा गठित एसआइटी टीम ने गिरोह की पहचान कर लेने का दावा जरूर किया है. लेकिन लूटकांड के चार दिनों बाद भी अब तक न तो एक भी लुटेरा पकड़ाया है और न ही लूटी गयी राशि की ही बरामदगी हो सकी है. एसडीपीओ शशि शंकर के नेतृत्व में गठित एसआइटी टीम में कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, बौंसी थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान, सूइया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा व अमरपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार शामिल हैं.
ज्ञात हो कि गत 17 फरवरी शुक्रवार को अज्ञात लुटेरों के एक दल ने चांदन एसबीआइ ब्रांच में सुबह नौ बजे ही प्रवेश कर सभी बैंक पदाधिकारियों व अंदर के ग्राहकों को कब्जे में लेकर 39 लाख 7 हजार 480 रुपये नकदी लूट ली थी. साथ ही सीसीटीवी के डीवीआर मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर उसके हार्ड डिस्क ले भागे थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी लुटेरे तुर्की मोड़ होकर बघवा जंगल के रास्ते भाग निकलने में कामयाब रहे. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई ठोस कामयाबी नहीं मिल सकी है.