हुंकार . अखिल भारतीय आदिम जनजाति समूह संघर्ष मोर्चा का सम्मेलन
Advertisement
घटवार को मिले एसटी का हक
हुंकार . अखिल भारतीय आदिम जनजाति समूह संघर्ष मोर्चा का सम्मेलन कटोरिया : ब्रिटिश राज में घटवार-घटवाल जाति के लोग खुश थे. लेकिन आजाद भारत में यह तबका तकलीफ में है. चूंकि इन्हें उनका अधिकार नहीं मिला. 1952 ई में अनुसूचित जनजाति की जारी सूची में घटवार-घटवाल जाति का नाम ही छूट गया. वर्षों से […]
कटोरिया : ब्रिटिश राज में घटवार-घटवाल जाति के लोग खुश थे. लेकिन आजाद भारत में यह तबका तकलीफ में है. चूंकि इन्हें उनका अधिकार नहीं मिला. 1952 ई में अनुसूचित जनजाति की जारी सूची में घटवार-घटवाल जाति का नाम ही छूट गया. वर्षों से पिछड़े, शोषित व वंचित इस जाति को एसटी आरक्षण का लाभ मिलनी ही चाहिये. ये बातें भाजपा नेत्री सह पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने रविवार को कटोरिया के बेलौनी रोड में आयोजित अखिल भारतीय आदिम जनजाति समूह संघर्ष मोचा के एक दिवसीय घटवार-घटवाल जाति (बिहार-झारखंड) सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि एक लिपिक की
लापरवाही व सरकार की उदासीनता के कारण यह जाति पिछले 65 सालों से आरक्षण के लाभ से वंचित हैं. सर्वसम्मति से ज्ञापन तैयार कर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री एवं अनुसूचित जनजाति मामलों के मंत्रों को सौंपें. सम्मेलन की अध्यक्षता केंद्रीय कार्यकारी सदस्य रामदेव राय एवं संचालन दुमका जिलाध्यक्ष बलराम राय ने किया. सम्मेलन को केंद्रीय अध्यक्ष अर्जुन राय, केंद्रीय महामंत्री रामप्रवेश राय, कार्यकारी अध्यक्ष तारानंद सिंह, केंद्रीय कोषाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह उर्फ पांड़े सिंह, बांका जिलाध्यक्ष नारायण राय, दुमका जिलाध्यक्ष बलराम राय, देवघर जिलाध्यक्ष गणेश राय, धोरैया जिला पार्षद गिरिधारी राय, वयोवृद्ध दुर्गा सिंह घटवार आदि ने भी संबोधित किया.
15 मार्च को पहुंचें सरैयाहाट
अखिल भारतीय आदिम जनजाति समूह संघर्ष मोर्चा के बिहार-झारखंड प्रदेश का वार्षिक सम्मेलन आगामी 15 मार्च को झारखंड के सरैयाहाट में आयोजित होगा. केंद्रीय अध्यक्ष अर्जुन राय ने रैली अधिक संख्या में पहुंच कर एकजुटता का परिचय देने की अपील की. इस क्रम में ‘भूंइया-घटवाल जाति जिंदाबाद, लड़ कर लेंगे अपना अधिकार’ का नारा भी गूंजते रहा.
काफी संख्या में लोग हुए शरीक
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विकास सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, पूर्व पार्षद विक्रम प्रताप सिंह, चंदन सिंह, कुंदन सिंह, मिथलेश सिंह, चंद्रभूषण सिंह, सुजेंद्र गुप्ता, बेला चौधरी, मैत्री राय, झारी राय, मणिकांत राय, राजाराम राय, कार्तिक राय, योगेंद्र राय, नंदकिशोर राय, गणेश राय, विशेश्वर राय, रंजीत राय, राजकुमार राय, महेंद्र राय, रामदेव राय, राजीव नयन सिंह, बासुदेव राय, गिरजानंद राय, भागवत सिंह, नंदकिशोर सिंह, त्रिलोचन सिंह आदि मौजूद थे.
कदम-कदम पर लड़ना सीखो
घटवार-घटवाल जाति सम्मेलन को संबोधित करते हुए संघर्ष मोर्चा के 94 वर्षीय वयोवृद्ध नेता दुर्गा सिंह घटवार ने कहा कि उन्होंने वर्ष 1983 ई में सांसद बिंदेश्वरी दूबे के माध्यम से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी ज्ञापन सौंपा था. हक और अधिकार के लिए जन आंदोलन की जरूरत है. केंद्रीय अध्यक्ष अर्जुन राय ने कहा कि वर्ष 1913 ई से 1938 ई तक घटवार-घटवाल जाति अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement