बांका : गुरुवार को एलएन कॉलेज शाहपुर केंद्र पर वरीय पदाधिकारी के निरीक्षण के दौरान केंद्र पर वीक्षकों की लापरवाही के कारण तीन वीक्षकों से स्पष्टीकरण पुछा गया है. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा के दौरान उक्त केंद्र पर वरीय अधिकारी के निरीक्षण के क्रम में केंद्र के एक कक्ष से चोरी करते दो परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया था. कक्ष में तैनात वीक्षकों से अधिकारी के द्वारा पुछा गया कि किसी प्रकार परीक्षार्थी के पास से चिट पुर्जा निकला
. इसकी सूचना जिले के वरीय अधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया. साथ ही केंद्र पर तैनात वीक्षक उच्च विद्यालय जेठौर के शारीरिक शिक्षक कमलेश कुमार, प्रोन्नत मध्य विद्यालय पड़घरी के शिक्षक अनिल कुमार एवं प्राथमिक विद्यालय महादेवपुर के शारीरिक शिक्षक निर्मल कुमार पर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है. इसी आलोक में शुक्रवार को डीईओ शाश्वतानंद झा ने तीनों शिक्षकों को 24 घंटा के अंदर परीक्षा कर्त्तव्य में लापरवाही बरतने का स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया. साथ ही यह भी पूछा गया कि क्यों नहीं इनके उपर बिहार परीक्षा अधिनियम 1981 के तहत कार्रवाई की जाय.