बांका : शहर से लगातार मोटरसाइकिल चोरी हो रही है और अब डीएसपी की प्रोन्नति पा चुके टाउन थाना के थानाध्यक्ष चोरों के प्रति नरम पड़े हुए है. इनकी इस नरमी की वजह से ही पिछले दो पखबारे में शहर से लगभग एक दर्जन मोटरसाइकिल चोरी हो चुकी है. आकड़ों की बात करें तो शहर का ऐसा कोई स्थान नहीं बचा है जहां पर चोरों की नजर नहीं पड़ी हो. गुरुवार को मलिकटोला रोड स्थित एक होटल के सामने से भी बीआरसी में कार्यरत संजीव कुमार सिंह की भी मोटरसाइकिल चोरी हो गयी.
वह एसएसए कार्यालय में विभागीय कार्य से गये थे. वापस आने पर उनकी मोटरसाइकिल गायब थी. अब तो बांका में यही कहा जा सकता है कि पलक झपका और डिब्बा गायब. इससे पहले बिजली कॉलोनी से एक बाईक, एक अखबार के छायाकार, डोकानिया मार्केट में व्यवसायी कुंदन कुमार की मोटरसाइकिल भी मलिकटोला रोड से दो दिन पहले गायब हुई है. बैंक ऑफ बड़ौदा परिसर से एक मोटरसाइकिल, सिनेमाहॉल के समीप से एक मोटरसाइकिल, समाहरणालय के अंदर से एक मोटरसाइकिल गायब, कृषि कार्यालय परिसर से एक मोटरसाइकिल गायब हो चुकी है. यह सभी वारदात जनवरी माह के ही है.