बांका : देश के जंगे आजादी में बांका वासियों ने अंग्रेजों का दांत खट्टा कर रखा था. जिले के कई स्वतंत्रता सेनानी ने कई ऐतिहासिक कारनामा को अंजाम देकर अंग्रेजों को सबक सिखायी थी और अंग्रेज इन देश प्रेमियों के नाम से ही दहशत में रहते थे. इनमें से एक सदर थाना क्षेत्र के लकड़ीकोला पंचायत निवासी अमर शहीद श्रीगोप प्रमुख है.
इन्होंने 1939-40 में अपने साथी बसमत्ता के परशुराम सिंह, सातपुर के जगदीश सिंह व फागा के कई स्वतंत्रता सेनानी के साथ मिलकर अंग्रेजों से लोहा लिया. जंगे आजादी के इस दिवाने ने अंग्रेजों को चुनौती देते हुए पहले बांका कोर्ट में आग लगायी. एवं कटोरिया में चल रहे कोर्ट पर भी धावा बोला था.
एक बार जब अंग्रेज अपने सेनिकों के साथ लकड़ीकोला होकर जमदाहा की ओर जा रहे थे. उसी दौरान श्रीगोप ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंग्रेजों की सैनिक टुकड़ी पर हमला बोलकर उनके तीन सैनिकों को मार गिराया था. वहीं अंग्रेजों को बांका पहुंचने से रोकने के लिए श्रीगोप ने अपने साथियों के साथ पुल को तोड़ दिया था ताकि अंग्रेजों को लक्ष्मीपुर स्टेट से कोई मदद नहीं मिल सके. देश भक्ति से ओतप्रोत अमरपुर के ड़ाक बंगला को भी आग के हवाले कर दिया था.