सतर्कता . गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
Advertisement
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में की गयी कार्रवाई
सतर्कता . गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस ने चलाया सर्च अभियान कटोरिया : 68वां गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को नक्सल प्रभावित एक दर्जन से भी अधिक गांवों, जंगलों व पहाड़ी क्षेत्रों में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. एसपी राजीव रंजन के निर्देश पर कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, सूइया थानाध्यक्ष […]
कटोरिया : 68वां गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को नक्सल प्रभावित एक दर्जन से भी अधिक गांवों, जंगलों व पहाड़ी क्षेत्रों में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. एसपी राजीव रंजन के निर्देश पर कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती, सूइया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा व एसएसबी के इंस्पेक्टर संतामन राय ने एसएसबी जवानों के साथ एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया. इस दौरान जगह-जगह रूक कर संदिग्ध लोगों से गहन पूछताछ की गयी. साथ ही सड़क से गुजर रहे बाइक व अन्य वाहनों को रोक कर सवार लोगों व डिक्की की तलाशी ली गयी. पुलिस दल ने मोथाबाड़ी, बुढ़वाबथान, लौंगाय, भेमिया, टुघरो, घुमनी, पंजरपट्टा, बड़वासिनी, बनियाकुरा, छाताकुरूम सहित दर्जनों गांवों में रूक-रूक कर लोगों से बातचीत की. साथ ही क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध या आपराधिक चरित्र के लोगों को देखने एवं नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने पर शीघ्र पुलिस को जानकारी देने की अपील की गयी.
इस अभियान में काफी संख्या में एसएसबी के जवान आधुनिक हथियार व ऐंटीलैंडमाइंस वाहन से लैश होकर शामिल थे. ज्ञात हो कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली संगठनों द्वारा विध्वंसक कार्रवाई व काला झंडा फहरा कर विरोध प्रदर्शन का प्रयास किया जाता है. पूर्व के वर्षों में गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कटोरिया, सूइया व फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाकों में कहीं-कहीं काला झंडा फहराने की घटनाएं घटित हुई थी. इसी सिलसिले में पुलिस दल ने नक्सलियों के शरणस्थली वाले कई ठिकानों व जंगलों में एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया. ताकि वे अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सकें. इधर पुलिस पदाधिकारी भी किसी भी आपात स्थिति से निबटने हेतु मुस्तैद दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement