बांका : जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर एकोरिया कुररा गांव में मंगलवार की शाम करीब पांच बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने ग्रील व्यवसायी अब्दुल रज्जाक को गोली मार कर घायल कर दिया व मौके पर से फरार हो गया. इलाज के लिए उन्हें भागलपुर के जेएलएनएमसीएच लाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
Advertisement
बांका : ग्रील व्यवसायी की गोली मार हत्या
बांका : जिला मुख्यालय से करीब आठ किलोमीटर दूर एकोरिया कुररा गांव में मंगलवार की शाम करीब पांच बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने ग्रील व्यवसायी अब्दुल रज्जाक को गोली मार कर घायल कर दिया व मौके पर से फरार हो गया. इलाज के लिए उन्हें भागलपुर के जेएलएनएमसीएच लाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ […]
दुकान पर गेट बना रहे थे : कुररा गांव निवासी अब्दुल रज्जाक (50) अपने घर में ग्रील-गेट का दुकान चलाता था. शाम को वो अपनी दुकान पर गेट बनाने का काम कर रहा था. इसी बीच दो अज्ञात व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आये व दुकान पर काम कर रहे अब्दुल रज्जाक को दो गोली मार दी. इसमें से एक गोली उसके मुंह में लगी और दूसरी गोली उनके सीने में लगी. गोली की आवाज सुन कर जब तक स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच पाते इससे पहले अपराधी बाइक से फरार हो गये.
परिजनों ने जख्मी को उठाकर बांका सदर अस्पताल लाया. जहां पर तैनात चिकित्सक डाॅ सुनील कुमार चौधरी ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. बांका थानाध्यक्ष एसएन सिंह ने बताया कि एकोरिया कुररा गांव में एक व्यक्ति को किसी ने गोली मार दी. जख्मी का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. बाद में भागलपुर के मायागंज भेज दिया गया है. पुलिस के अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही चिकित्सक जख्मी को रेफर कर चुके थे. वहीं थाना से पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र तांती को घटनास्थल पर जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. उधर खबर लिखे जाने तक थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी.
मोटरसाइिकल सवार दो अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली
जेएलएनएमसीएच में इलाज के दौरान गयी रज्जाक की जान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement