बांका : शहर के गांधी चौंक पर मानव शृंखला को देखने वालों की सबसे अधिक भीड़ लगी थी. वहीं मानव शृंखला में हाथ से हाथ मिलाकर खड़े लोगों को देखकर कुछ लोगों ने यह भी पूछा कि आज क्या है जो इतने सारे लोग हाथ से हाथ मिलाकर खड़े हैं. जिस पर वहां मौजूद एक सरकारी कर्मी ने बताया कि राज्य भर में पूर्ण शराबबंदी जो लागू है उसके समर्थन में राज्य के सभी जिलों के लोग हाथ से हाथ मिलाकर खड़े हैं.
जिले भर के विभिन्न प्रखंडों के 321.03 किलोमीटर में फैले मानव शृंखला के सफल आयोजन में डीएम डा निलेश देवरे एवं एसपी राजीव रंजन की अहम भूमिका रही. इसके अलावे जोनल, सब जोनल, सेक्टर, को ऑर्डिनेटर व पुलिस कर्मी को लगाया गया था. जिनमें पुलिसकर्मी को छोड़कर कुल 3477 कर्मी ने मानव शृंखला को अपनी देखरेख में बनवाकर इसे सफल बनाया. इसके अलावा जिले के अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी इसके सफल संचालन में भाग लिया.