बौंसी : मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कुड़रो पंचायत के सिंगेश्वरी गांव में तैयारियां अंतिम चरण में है. अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन निर्माण कार्य का जायजा लिया जा रहा है. सोमवार को भी जिला प्रशासन के कई वरीय पदाधिकारी गांव पहुंचकर वहां चल रहे कार्यों को देखा और कर्मियों को हर हाल में आज कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.
मालूम हो कि पंचायत के सिंगेश्वरी गांव में मनरेगा के तहत कई कार्य किये जा रहे हैं. जिसमें मुख्य रुप से मध्य विद्यालय से डांड़ तक करीब 700 फीट लंबा ईंट सोलिंग का कार्य 6.90 लाख की राशि से किया जा रहा है. सड़क के बगल में 1050 फीट का नाला ढक्कन सहित 996500 रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. वहीं लाभुकों के गाय शेड का भी निर्माण अंतिम चरण में है. पूरे पंचायत में 81400 रुपए की लागत से 6 गायों को रखने हेतु शेड का निर्माण हो रहा है. 5 शेड में तीन का निर्माण अंतिम चरण में है. जबकि शेष 2 का कार्य प्रगति पर है.
वहीं तीन गाय के लिए 20600 की लागत से एक गाय सेड का निर्माण कराया जा रहा है. गांव के घनश्याम चौधरी के जमीन पर वर्मी कंपोस्ट बनाने के पीट्स का निर्माण मनरेगा के तहत किया गया है. इसके अलावा गांव से लेकर सिंगेश्वरी मोड़ तक मनरेगा द्वारा करीब 1203 पेड़ लगाये जा रहे हैं, जो 5 लाख 65 हजार की लागत से हो रहा है. इन पेड़ों की रखवाली के लिए 12 जीविका दीदी को लगाया गया है. जबकि इसी रास्ते में पड़ने वाले दलिया पंचायत में भी सड़क किनारे 400 वृक्ष को लगाया जा रहा है. पंचायत के बाजपुर गांव में भी 700 फीट सड़क और पुलिया का निर्माण 6 लाख 85 हजार की लागत से हो रहा है. कुड़रो में करीब 1000 फीट पीसीसी सड़क एवं 1050 फीट नाला का निर्माण करीब 20 लाख की लागत से होना है. कार्य को ससमय पूर्ण करने के लिए मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी एजाज मानी, मुखिया जयशंकर रवि सहित मनरेगा कर्मी दिन रात में लगे हुए हैं.