पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा की करायी मेडिकल जांच
Advertisement
चुरैली विद्यालय में सातवीं कक्षा में पढ़ती है पीड़ित छात्रा
पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा की करायी मेडिकल जांच बांका : सदर थाना क्षेत्र के चुरैली गांव में एक सातवीं कक्षा की छात्रा से गांव के ही एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त छात्रा शाम में शौच के लिए बहियार गयी थी. जहां पूर्व […]
बांका : सदर थाना क्षेत्र के चुरैली गांव में एक सातवीं कक्षा की छात्रा से गांव के ही एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त छात्रा शाम में शौच के लिए बहियार गयी थी. जहां पूर्व से ही गांव के मो अहमद अपनी धान की तैयारी के लिए बनाये गये खलिहान की झोंपड़ी में बुरी नीयत से छिपा बैठा था. जैसे ही उक्त छात्रा शौच के बाद घर लौट रही थी कि झोंपड़ी से निकल कर उक्त युवक ने छात्रा को पकड़ लिया व खींचते हुए झोंपड़ी में ले गये.
इस पर उक्त छात्रा ने विरोध करते हुए चिल्लाने की कोशिश की तो युवक ने उसके मुंह में कपड़ा डाल दिया व छात्रा के साथ दुष्कर्म किया. कुछ समय के बाद उक्त युवक ने छात्रा को अपनी मुंह बंद रखने की धमकी दी व हल्ला करने पर जान से मार देने की बात कही. बाद में पीड़ित छात्रा रोते हुए अपने घर पहुंची व परिजनों को इस घटना की जानकारी दी. आक्रोशित परिजन जब उक्त युवक के परिजनों से मामले की शिकायत करने गये तो युवक के परिजनों ने पंचायत बैठा कर मामले को सुलझाने की बात कही. इसके बाद रात में गांव में एक पंचायत भी बुलायी गयी. जहां ग्रामीणों ने घटना की निंदा करते हुए दोनों का शादी कराने की बात कही. ग्रामीणों की बात पर लड़की पक्ष शादी के लिए तैयार हो गये. लेकिन लड़का पक्ष इस बात पर राजी नहीं हुआ व लड़का पक्ष के ही लोग ने उक्त युवक को बीच पंचायत से उठाकर घर ले आये. लड़का पक्ष के लोगों का कहना था कि उक्त लड़की से शादी नहीं करेंगे. जिसको जो करना है वह कर सकते हैं. बाद में इस घटना को लेकर पीड़ित छात्रा ने बुधवार को महिला थाना पहुंच कर उक्त युवक पर दुष्कर्म करने का एक मामला दर्ज कराया है.
क्या कहती हैं थानाध्यक्ष
इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष मणी कुमारी ने बताया कि पीड़िता का उम्र करीब 14 वर्ष है. वह शौच के लिए शाम में बहियार गयी थी. इसी दौरान गांव के मो अहमद ने बहियार में बने झोंपड़ी में ले जाकर छात्रा से दुष्कर्म किया है. बुधवार को मामला दर्ज करते हुए छात्रा का मेडिकल जांच कराया गया. इसके बाद पीड़ित छात्रा का कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया. उन्होंने बताया कि दोषी युवक की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement