21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक संघ ने किया दोषी की गिरफ्तारी की मांग

रजौन : उत्क्रमित उच्च विद्यालय मंझगांय के प्रधानाध्यापक एवं छात्रों के बीच हुई मारपीट के मामले में अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ की रजौन इकाई ने दोषी छात्रों के गिरफ्तारी की मांग की है. करीब दो दिन पूर्व घटी घटना में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जहां आरोपी छात्रों के विरूद्ध मारपीट सहित लूटपाट मचाने का मामला […]

रजौन : उत्क्रमित उच्च विद्यालय मंझगांय के प्रधानाध्यापक एवं छात्रों के बीच हुई मारपीट के मामले में अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ की रजौन इकाई ने दोषी छात्रों के गिरफ्तारी की मांग की है. करीब दो दिन पूर्व घटी घटना में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जहां आरोपी छात्रों के विरूद्ध मारपीट सहित लूटपाट मचाने का मामला रजौन थाना में दर्ज कराया है.

वहीं इस प्राथमिकी से क्षुब्ध छात्रों व उनके अभिभावकों ने बांका समाहारणालय पहुंचकर डीएम के पास मैट्रिक का फॉर्म भरने के नाम पर प्रधानाचार्य द्वारा ज्यादा राशि वसूलने की शिकायत की और जांच की मांग की. अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ की रजौन शाखा ने इधर बैठक कर विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक के पक्ष में आंदोलन तक करने का निर्णय ले लिया है.
संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट के घटना की कड़ी निंदा की गयी और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गयी. बैठक में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के उपप्रधान सचिव सुरेंद्र नारायण सिंह, राजीव कुमार, बरूण कुमार सिंह, अश्विनी कुमार मंडल, गणपति शर्मा, संतोष कुमार सिंह, दिवाकांत यादव सहित कई सीआरसीसी के अलावा शिक्षकगण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें