आक्रोशित ग्रामीणों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का किया घेराव
Advertisement
शराब के लिए पैसा मांगा विरोध करने पर मारपीट
आक्रोशित ग्रामीणों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का किया घेराव गांव में दो पक्षों के बीच तनाव शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र के चटमा गांव में रविवार की देर रात नशे में धुत एक युवक ने शराब पीने के लिए पैसा की मांग पूरी नहीं होने पर जमकर मारपीट किया जिससे गांव के ही […]
गांव में दो पक्षों के बीच तनाव
शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र के चटमा गांव में रविवार की देर रात नशे में धुत एक युवक ने शराब पीने के लिए पैसा की मांग पूरी नहीं होने पर जमकर मारपीट किया जिससे गांव के ही बबलू कुमार साह पिता महेश साह जख्मी हो गया. जख्मी हालत में ही वो दो दर्जन ग्रामीणों के साथ सोमवार की सुबह शंभुगंज थाना पहुंचकर दोषी युवक बाजार चटमा गांव के ही गुड्डू सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना का घेराव किया. शंभुगंज थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के द्वारा दोषी पर कार्रवाई करने के आश्वासन पर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए.
जानकारी के अनुसार बाजार चटमा गांव के ही बबलू कुमार साह अपनी दादी का दाह संस्कार कर सुलतानगंज श्मशान घाट गांव आया ही था. जहां गांव के ही गुड्डू सिंह पिता स्व. अनुग्रह सिंह ने नशे में धुत होकर बबलू कुमार साह को बुलाकर शराब पीने के लिए पैसे का मांग किया. विरोध करने पर जमकर मारपीट किया जिससे बबलू कुमार साह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीण पिंटु कुमार साह, मनोज साह, अजय साह, पप्पू साह, पीयूष साह, विक्की साह सहित दर्जनों से ज्यादा ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को बताया कि गुड्डू सिंह प्रतिबंध के बाबजूद शराब का कारोबार कर शराब का सेवन भी कर रहा है. इधर आक्रोशित ग्रामीणों को थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने दोषी पर कार्रवाई करने के आश्वासन पर समझा बुझाकर शांत किया. थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि शराब के मामले में दोषी को कतई नहीं बख्सा जायेगा. इधर इस मामले को जख्मी बबलू कुमार साह के लिखित आवेदन पर गुड्डू सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दिया है. हालांकि इस घटना के बाद से गांव में दो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त हो गया है. इधर कुर्मा पंचायत के सरपंच तारकेश्वर सिंह ने बताया कि शराब की बिक्री व सेवन मामले को लेकर व पत्र के जरिए शंभुगंज थानाध्यक्ष को आगाह कर चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement