मकर संक्रांति को लेकर लोग कर रहे हैं खरीदारी
Advertisement
बाजार में फैल रही तिलकुट की सोंधी खुशबू
मकर संक्रांति को लेकर लोग कर रहे हैं खरीदारी बांका : मकर संक्रांति पर्व को लेकर सामग्री की खरीदारी के लिए लोगों की बाजार में भीड़ लगने लगी है. मालूम हो कि 14 जनवरी को इस साल मकर संक्रांति का पर्व मनाया जायेगा. इसको लेकर सुबह से ही लोग खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंच […]
बांका : मकर संक्रांति पर्व को लेकर सामग्री की खरीदारी के लिए लोगों की बाजार में भीड़ लगने लगी है. मालूम हो कि 14 जनवरी को इस साल मकर संक्रांति का पर्व मनाया जायेगा. इसको लेकर सुबह से ही लोग खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंच रहे थे. गुड़, चूड़ा, चावल, तिल आदि की खरीदारी करने में लोग मशगूल रहते हैं.
इन दुकानों पर लगी रही भीड़ : शिवाजी चौक स्थित गुड़, चूड़ा सहित किराना दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही. लोग अपने आवश्यकता के अनुसार विभिन्न तरह की सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं. जिस तरह लोगों की भीड़ मार्केट में बढ़ती जा रही है ठीक उसी तरह सामग्री पर महंगाई का असर भी देखने को मिल रहा.
रेडिमेड लाई की भी खूब हो रही है बिक्री
शहर के शास्त्री चौक के आसपास करीब आधा दर्जन रेडिमेड लाई की दुकानें सज गयी हैं. यहां खरीदारों की भीड़ लग रही है. ज्यादातर अस्थायी निवास वाले परिवार के लोग इस तरह बनी बनायी गुड़ की लाई खरीद रहे हैं. लोग मकर संक्रांति को लेकर चूड़ा, लाई, तिलकुट आदि का उपहार भी अपने रिश्तेदारों को भेजने में जुट गये है. कहीं से यह उपहार आ रहे हैं, तो कहीं के लिए भेजे जा रहे है. इसको लेकर जिले में अभी से ही उत्सव का माहौल है.
क्या है बाजार भाव
गुड़ 35 से 40 रुपये किलो
मूढ़ी 36 से 40 रु किलो
तिल काला 130 से 150 रु किलो
सफेद तिल 150 से 180 रु किलो
चूड़ा कच्चा 26 से 28 रु किलो
भूंजा चूड़ा 30 से 32 रु किलो
गोलनी 100 रु किलो
सिसबा 50 रु किलो
तिलवा 80 से 100 रु किलो
तिलकुट 130 से 200 रुपये पॉकेट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement