समस्या. जाम से मुक्ति का कब होगा इंतजाम
Advertisement
दौड़ती नहीं, रेंकती हैं गाड़ियां
समस्या. जाम से मुक्ति का कब होगा इंतजाम कटोरिया बाजार में जाम की समस्या दिनों दिन गंभीर होती जा रही है. बाजार क्षेत्र से रेंगते हुए छोटी-बड़ी गाडि़यां गुजरने को विवश होती है. कटोरिया : कटोरिया बाजार में जाम की समस्या दिनों दिन गंभीर होती जा रही है. इस समस्या का स्थायी निदान नहीं निकलने […]
कटोरिया बाजार में जाम की समस्या दिनों दिन गंभीर होती जा रही है. बाजार क्षेत्र से रेंगते हुए छोटी-बड़ी गाडि़यां गुजरने को विवश होती है.
कटोरिया : कटोरिया बाजार में जाम की समस्या दिनों दिन गंभीर होती जा रही है. इस समस्या का स्थायी निदान नहीं निकलने की स्थिति में आमजनों को प्रतिदिन काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. खास कर हाट के दिन तो परेशानी चौगुनी हो जाती है. बाजार क्षेत्र से रेंगते हुए छोटी-बड़ी गाडि़यां गुजरने को विवश होती है.
अतिक्रमण है मुख्य कारण
कटोरिया बाजार के चारों रोड यानि देवघर रोड, बांका रोड, सूइया रोड व थाना रोड में अतिक्रमण ही जाम की समस्या का मुख्य कारण है. यहां वर्षों से अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन नहीं चलाये जाने के कारण सभी सड़कें संकरी हो गयी है. चूंकि यहां सड़क किनारे ही बक्सा, कुर्सी, श्रृंगार, चूड़ी, फल, सब्जी, किराना, चाय, नास्ता, चाट, चाउमिन आदि की कई दुकानें सजती है.
ऑटो की अवैध पार्किंग भी वजह
कटोरिया बाजार के तीनों बस स्टैंडों के निकट ऑटो सहित कई छोटी गाडि़यों की अवैध पार्किंग भी लगती है. पैंसेजर की खातिर जहां-तहां भी गाडि़यों की खड़ी कर दी जाती है. जिस कारण अन्य वाहनों के परिचालन में परेशानी आती है. अब तक बाजार में छोटी गाडि़यों के लिए पार्किंग की जगह तय नहीं की गयी है.
अतिक्रमण से बाजार की सिकुड़ गयी सड़कें
बैंकों के आगे की स्थिति विकट
कटोरिया बाजार के बांका रोड में यूको बैंक, बिहार ग्रामीण बैंक व कोपरेटिव बैंक एवं देवघर रोड में बैंक ऑफ इंडिया के सामने बाइक व साइकिल खड़ी रहने के कारण भी जाम की समस्या उत्पन्न होती है. इन जगहों से बाइक, साइकिल, ऑटो, कार, बस, ट्रक आदि के निकलने में भी कठिनाई होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement