बांका : गोलाहू गांव स्थित नहर के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक ट्रक चालक के साथ मारपीट कर मोबाइल व पांच हजार रुपये लूट लिया. चालक मनोज कुमार सिकानपुर नयाडीह गांव निवासी है. हालांकि बाद में चालक के शोर मचाने पर कुछ ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी संबंधित थाने को भी दी है. चालक मनोज कुमार देर शाम बांका से ट्रक लेकर अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में गोलाहू गांव के समीप नहर पर पूर्व से घात लगा कर बैठे करीब 5-6 की संख्या में हथियार से लैस अपराधियों ने चालक को गाड़ी रोकने का इशारा किया. चालक ने अपराधियों के हाथ में हथियार को देख भय से अपनी गाड़ी को रोक दी.
गाड़ी रोकने के बाद कुछ अपराधी ट्रक पर चढ़ गये और चालक के साथ मारपीट करते हुए गाड़ी की तलाशी लेने लगे. अपराधियों ने चालक से पांच हजार नकद लूट लिया. इसके बाद अपराधियों ने चालक के पास से मोबाइल भी छीन लिया और चालक को शोर मचाने पर गोली मार देने की धमकी देते हुए सभी अपराधी भाग निकले.