बांका : जिला परिषद अध्यक्ष सुनील कुमार द्वारा कटोरिया व बेलहर प्रखंड अंतर्गत खाद्यान्न आपूर्ति भंडार का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में कटोरिया तथा बेलहर दोनों जगह भंडारण पंजी अद्यत्तन नहीं था. इसके साथ ही प्रत्येक बोरी में चावल तथा गेहूं 2 किलो से 5 किलो तक कम पाया गया. साथ ही कटोरिया प्रखंड के खाद्यान्न कम पाया गया. साथ ही कटोरिया प्रखंड के खाद्यान्न भंडार मापी मशीन खराब पाया गया. उक्त मशीन में प्रति बोरी 5 किलो तक मापी गलत बताया जा रहा था.
जिस पर अध्यक्ष ने बीडीओ कटोरिया को निर्देश दिये कि इनका मापी मशीन माप-तौल अधिकारी से जांच हो. साथ ही जिप अध्यक्ष ने कहा कि इसी कारण अनाज सही से नहीं मिलने के कारण डीलर द्वारा भी लाभुक को कम अनाज दिया जाता है. जिस पर कठोर कार्रवाई की अनुशंसा जिला पदाधिकारी से करने की बात कही. उक्त निरीक्षण के दौरान जिप अध्यक्ष के साथ बीडीओ तथा सीओ साथ थे.