22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

176 किसानों को मिला लाभ

नलकूप योजना. 1783 आवेदन में 1421 को दी गयी थी स्वीकृत लघु सिंचाई विभाग कार्यालय बांका. हार शताब्दी निजी नलकूप योजना के तहत जिले में वित्तीय वर्ष 2015-16 में करीब 20 लाख रुपये का अवंटन प्राप्त हुआ था. इसमें 176 मध्यम व लघु किसानों को योजना से लाभ दिया गया है. बांका : राज्य सरकार […]

नलकूप योजना. 1783 आवेदन में 1421 को दी गयी थी स्वीकृत

लघु सिंचाई विभाग कार्यालय बांका.
हार शताब्दी निजी नलकूप योजना के तहत जिले में वित्तीय वर्ष 2015-16 में करीब 20 लाख रुपये का अवंटन प्राप्त हुआ था. इसमें 176 मध्यम व लघु किसानों को योजना से लाभ दिया गया है.
बांका : राज्य सरकार ने किसानों के खेत की सिंचाई के लिए विभिन्न तरह की योजना चला रखी है. जिसके अंतर्गत बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना लघु सिंचाई अंचल बांका द्वारा संचालित की जा रही है. यह योजना मध्यम व लघु किसानों के लिए अत्यंत ही लाभकारी योजना है. इस योजना में विभाग को वित्तीय वर्ष 2015-16 में करीब 20 लाख रुपये का अवंटन प्राप्त हुआ था. विभाग को 1783 किसानों का आवेदन प्राप्त हुए था. जिसमें विभाग द्वारा 1421 आवेदनों को स्वीकृत किया गया था. आवंटित राशि तहत 176 मध्यम व लघु किसानों को योजना का लाभ दिया गया है. सभी किसानों को यह राशि कार्य पूरा होने के बाद उनके खाते में दी गयी है.
क्या है अनुदान की राशि: बिहार शताब्दी नलकूप योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कम से कम एक एकड़ भूमि होना अनिवार्य है. इच्छुक किसान संबंधित प्रखंड कार्यालय में आवेदन के साथ-साथ जमीन का रसीद, बैंक पासबुक, आधार कार्ड आदि की छाया प्रति संलग्न कर इस योजना का लाभ ले सकते है. विभाग इन आवेदनों को स्वीकृत कर किसानों द्वारा लगाये गये 70 फीट तक के बोरिंग में 15 हजार एवं 70 फीट से ज्यादा गहराई वाले बोरिंग में 35 हजार रुपये का अनुदान लाभुक किसानों के बैंक के माध्यम से दी जाती है.
योजना की जमीनी हकीकत
बिहार शताब्दी नीजी नलकूप योजना के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में किये गये बोरिंग व भुगतान की राशि का ब्योरा:
प्रखंड आवेदन स्वीकृत प्रखंड में लगे बोरिंग खर्च राशि
अमरपुर 42 39 00 00
बांका 180 125 13 210700
बाराहाट 33 33 00 00
बौंसी 118 94 00 00
बेलहर 87 65 7 55300
चांदन 72 49 5 98800
धोरैया 373 373 7 69000
कटोरिया 58 48 00 00
फुल्लीडुमर 300 233 51 372000
रजौन 181 167 61 630500
शंभुगंज 339 195 32 370000
अन्य मद में खर्च 193700

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें