22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक अंकेक्षण में दी जानकारी

आयोजन. आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रम की अधिकारियों ने की मॉनीटरिंग प्रखंड के 144 आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को सामाजिक अंकेक्षण किया गया. इस दौरान सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका सहित अन्य ने मॉनीटरिंग की. लाभुकों को योजना की जानकारी दी गयी. कटोरिया : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को प्रखंड के सभी 144 आंगनबाड़ी केंद्रों पर […]

आयोजन. आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रम की अधिकारियों ने की मॉनीटरिंग

प्रखंड के 144 आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को सामाजिक अंकेक्षण किया गया. इस दौरान सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका सहित अन्य ने मॉनीटरिंग की. लाभुकों को योजना की जानकारी दी गयी.
कटोरिया : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को प्रखंड के सभी 144 आंगनबाड़ी केंद्रों पर सामाजिक अंकेक्षण का कार्य समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में हुई. सीडीपीओ निवेदिता सेन सहित कई अधिकारियों व महिला पर्यवेक्षिकाओं ने सामाजिक अंकेक्षण की मोनिटरिंग भी की. इस क्रम में समेकित बाल विकास परियोजना के तहत बच्चों, किशोरियों, गर्भवती व धातृ महिलाओं आदि को मिलने वाली सभी सुविधाओं, योजनाओं व कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गयी. सामाजिक अंकेक्षण के दौरान सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका व सहायिका के कार्य, पोषाहार व टीएचआर वितरण,
टीकाकरण, अनौपचारिक स्कूल पूर्व शिक्षा की क्रियाशीलता, केंद्र पर मौजूद मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, बर्तन, खेलकूद सामग्री आदि की गहनतापूर्वक समीक्षा की गयी. ग्राम पंचायत कटोरिया के मुस्लिम टोला आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 38 पर भी सफल ढंग से सामाजिक अंकेक्षण का कार्य पूरा किया गया. इस मौके पर सेविका बेगम शबनम, आशा कार्यकर्ता सीता कुमारी राम, पोषक क्षेत्र की आस्मीन खातून, नन्हीं खातून, रौशन बीबी, साबरा बीबी, हुस्ना बानो, मोईन उद्यीन, शेख अमीर आदि मौजूद थे. पंचायत के कहारटोली पुस्तकालय, कन्या मध्य विद्यालय, तुलसीवरण, बेलौनी, छाताकुरूम, जमुआ मोड़ आदि आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी सामाजिक अंकेक्षण हुआ. सभा के अंत में कार्यवाही पंजी पढ़ कर सुनायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें