कार्रवाई. मद्य निषेध विभाग के चेक पोस्ट पर चला सर्च अिभयान
Advertisement
384 बोतल विदेशी शराब जब्त
कार्रवाई. मद्य निषेध विभाग के चेक पोस्ट पर चला सर्च अिभयान झारखंड से भागलपुर ले जायी जा रही अवैध विदेशी शराब से लदी एक स्कॉर्पिओ को जब्त किया गया तथा गाड़ी के चालक को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है. चांदन : कटोरिया-देवघर मार्ग पर दर्दमारा स्थित मद्य निषेध विभाग के चेकपोस्ट पर […]
झारखंड से भागलपुर ले जायी जा रही अवैध विदेशी शराब से लदी एक स्कॉर्पिओ को जब्त किया गया तथा गाड़ी के चालक को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है.
चांदन : कटोरिया-देवघर मार्ग पर दर्दमारा स्थित मद्य निषेध विभाग के चेकपोस्ट पर शनिवार को चलाये गये जांच अभियान के दौरान चांदन पुलिस को दो बड़ी कामयाबी हासिल हुई. झारखंड से भागलपुर ले जायी जा रही अवैध विदेशी शराब से लदी एक स्कॉर्पिओ (जेएच10के/2580) को जब्त किया गया. गाड़ी के चालक को भी पुलिस ने मौके से धर दबोचा. स्कॉर्पिओ से कुल 384 बोतल विदेशी शराब जब्त हुई है. गिरफ्तार चालक का नाम रवि कुमार साह पिता पप्पू कुमार साह ग्राम रोहिणी थाना जसीडीह जिला देवघर बताया गया है. जांच के दौरान देवघर से हवेली खड़गपुर जा रही महुआ से लदी एक टाटा मैजिक गाड़ी को भी पकड़ा गया.
गाड़ी से पंद्रह पैकेट महुआ बरामद किया गया है. पुलिस ने मौके से चालक मनोज प्रसाद वारी पिता राजेंद्र वारी ग्राम दुर्गाबाड़ी थाना हवेली खड़गपुर जिला मुंगेर एवं महुआ व्यवसायी अरविंद कुमार पिता राम खेलावन सिंह ग्राम छोटकी हथिया थाना हवेली खड़गपुर को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद गिरफ्तार वाहन चालकों व महुआ व्यवसायी को बांका जेल भेज दिया गया. जांच अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार कर रहे थे. जिसमें अवर निरीक्षक विमल कुमार दास, सअनि राम कुमार सिंह व जितेंद्र सिंह दल-बल के साथ शामिल थे.
226 पाउच देसी व आठ बोतल विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार : धोरैया. कुरमा फत्तुचक मुख्य मार्ग पर एक ऑटो से धोरैया पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम शराब से भरे कार्टून को बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सघन छापामारी अभियान चलाते हुये ऑटो समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ाये कारोबारियों में ऑटो मालिक गोराडीह थाना क्षेत्र के कपिल मंडल पिता महावीर मंडल, चालक पिंका मंडल पिता हरि मंडल तथा निकेश मंडल पिता फौजदारी मंडल हैं. थानाध्यक्ष शोएब आलम ने बताया कि कॉर्टून से 226 पाउच देशी मशालेदार शराब तथा विभिन्न कंपनियों के 8 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई हैं. पुलिस ने ऑटो को भी जब्त कर लिया है. तीनों कारोबारियों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया. बताते चलें कि झारखंड से शराब लेकर शराब माफिया इस रास्ते होकर बिहार में प्रवेश कर रहे हैं. छापामारी में थाना के एएसआई सुदय यादव तथा लक्ष्मण साह शामिल थे.
पंद्रह पैकेट महुआ से लदा टाटा मैजिक भी पकड़ाया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement