कटोरिया : कटोरिया बाजार के सूइया रोड में गुरूवार को डाबर कंपनी का नकली उत्पाद बनाने के कार्य का भांडाभोड़ हुआ है. यहां डाबर कंपनी का नकली व फर्जी उत्पाद डाबर गुलाबरी बना कर बाजार में सप्लाई करने का कार्य किया जाता था. गुप्त सूचना के आधार पर डाबर इंडिया लिमिटेड के अधिकृत जांचकर्ता कुमार […]
कटोरिया : कटोरिया बाजार के सूइया रोड में गुरूवार को डाबर कंपनी का नकली उत्पाद बनाने के कार्य का भांडाभोड़ हुआ है. यहां डाबर कंपनी का नकली व फर्जी उत्पाद डाबर गुलाबरी बना कर बाजार में सप्लाई करने का कार्य किया जाता था. गुप्त सूचना के आधार पर डाबर इंडिया लिमिटेड के अधिकृत जांचकर्ता कुमार दयाशंकर ने कटोरिया थाना के सअनि लालकांत मिश्र व पुलिस बलों के सहयोग से सूइया रोड स्थित अशोक कुमार भगत के मकान के किराये पर दिये हुए कमरे में छापामारी की.
वहां से नकली डाबर गुलाबरी (30एमएल) की 1310 भरी हुई शीशी, 110 पीस खाली शीशी एवं 18 हजार 92 पीस नकली स्टीकर बरामद किया गया. हालांकि पुलिस दल को देखते ही इस धंधे का मुख्य आरोपी भाग निकलने में सफल रहा.
कटोरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज
घटना के संबंध में मुंगेर जिला के धरहरा थाना क्षेत्र के छोटी लंगमा गांव निवासी रामबहादुर रजक पिता स्व अजिबलाल रजक के विरूद्ध कटोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. भारतीय ट्रेड मार्ग एक्ट 1999 की धारा 103, 104 व कॉपी राईट एक्ट 1957 की धारा 63, 65 एवं सुसंगत आइपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज हुआ है. बरामद नकली गुलाबरी की शीशी में नकली उत्पाद भर कर फर्जी स्टीकर चिपका कर बाजार में बेचने का धंधा काफी दिनों से किया जा रहा था.
नकली डाबर गुलाबरी की 1310 शीशी बरामद
18 हजार 92 फर्जी स्टीकर भी किया गया जब्त
गुप्त सूचना पर डाबर इंडिया लिमिटेड के अधिकृत जांचकर्ता ने पुलिस के साथ की छापेमारी