19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामेदार रही पंसस व बीस सूत्री की बैठक

धोरैया : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाभवन में गुरुवार को पंचायत समिति व बीससूत्री क्रियान्वयन समिति की एक संयुक्त बैठक संपन्न हुई़ बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख बीबी हाजरा खातून ने की जबकि इसका संचालन बीससूत्री अध्यक्ष ग्यास खां ने किया. बैठक में मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, जनवितरण व स्वास्थ्य विभाग से संबंधित मुद्दा […]

धोरैया : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाभवन में गुरुवार को पंचायत समिति व बीससूत्री क्रियान्वयन समिति की एक संयुक्त बैठक संपन्न हुई़ बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख बीबी हाजरा खातून ने की जबकि इसका संचालन बीससूत्री अध्यक्ष ग्यास खां ने किया. बैठक में मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, जनवितरण व स्वास्थ्य विभाग से संबंधित मुद्दा छाया रहा़ बैठक की कार्यवाही प्रारंभ होते ही पंसस गौतम कुमार सिंह व बटसार के मुखिया रजनीश कुमार ने गत बैठक में उठाये गये सवाल पर कार्रवाई नहीं होने पर खेद जताया़ जिस पर बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने कहा कि प्रोसेडिंग कार्य पूरा नहीं होने के कारण वे आज की बैठक में उपलब्ध नहीं करा सके़ कृषि विभाग से संबंधित सभी जानकारी बीएओ विनोद भारती ने मौजूद सदस्यों को दिया.

बीसीओ सुनील मंडल ने धान अधिप्राप्ति मुददे पर बताया कि 20 पैक्सों में से 11 का निबंधनोपरांत उन्हें सीसी मुहैया करा दिया गया है़ लेकिन सैनचक पैक्स के डिफॉल्टर होने के कारण व 10 अन्य पैक्स बैंक से एग्रीमेंट कराकर धान की खरीदारी शुरू कर पायेंगे़ पंसस मनोज मंडल ने पेयजल मुद्दे पर कनीय अभियंता रमेश मंडल को घेरा. जिस पर जेइ ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में दो-दो नया चापानल लगाया जायेगा़ मुखिया त्रिभुवन प्रसाद ने फरजी तरीके से राशन किरासन कूपन उठाव किये जाने की शिकायत सदन में की़ वहीं अहिरो पंचायत में कूपन वितरण में हुई भारी गड़बड़ी होने का मामला छाया रहा़ अहिरो विद्यालय में कार्यरत एक सहायक शिक्षिका सफेदा खातून को हटाने की मांग सदन में आवेदन देकर रखा गया़ मुखिया रजनीश कुमार ने बटसार के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों की कमी का मुद्दा उठाया़ इस तरह के विभिन्न मांगों को लेकर पंसस की बैठक हंगामेदार रहीं.

मौके पर बैठक में सीओ विरेन्द्र कुमार, एमओ मिथलेश झा, पीओ संजीव कुमार दास, प्रमुख प्रतिनिधि परवेज अख्तर, उपप्रमुख बलजीत सिंह, बीपीआरओ बालमुकुंद गौतम, थानाध्यक्ष शोएब आलम, डा प्रेमराज बहादुर, मुखिया शिवनारायण कापरी, मनोज यादव, बीबी नुसरत जरी, आरा खातुन, बीससूत्री उपाध्यक्ष उमेशचंद्र रजक, मुनीलाल साह, उदय यादव, रुबी देवी, श्रीनिवास मंडल सहित अन्य उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें