22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को दिया साइबर क्राइम से बचने का प्रशिक्षण

मौके पर जुटे विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष. शीघ्र ही पुलिस विभाग में प्राथमिकी दर्ज करने सहित अधिकांश कार्य होगा ऑनलाइन वैज्ञानिक विधि से तेजी से होगा मामले का अनुसंधान बांका : एक ओर जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी के बाद डिजीटल क्रांति के तहत अपने पैसे के लेने देन की ओर आम लोगों […]

मौके पर जुटे विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष.

शीघ्र ही पुलिस विभाग में प्राथमिकी दर्ज करने सहित अधिकांश कार्य होगा ऑनलाइन
वैज्ञानिक विधि से तेजी से होगा मामले का अनुसंधान
बांका : एक ओर जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी के बाद डिजीटल क्रांति के तहत अपने पैसे के लेने देन की ओर आम लोगों को जागरूक कर रहे है तो वहीं बांका पुलिस इस डिजीटलाईजेशन में किसी प्रकार की हेराफेरी होने पर उसे तुरंत ही दबोचा जाय उसके लिए प्रशिक्षण ले रही है. वह वक्त् दूर नहीं है जब आम लोग कैशलेस होकर ई बैंकिग और मोबाइल बेलेट का उपयोग करेंगे तो वैसे में उसके हैक होने का खतरा भी बढ़ जायेगा. उस कड़ी में पुलिस और अधिक चौकस रहे, आधुनिक, कंप्यूटराईज व वैज्ञानिक तकनीक से लैस रहे इसके लिए एसपी ने बांका के तमाम पदाधिकारियों सहित अन्य को इसका प्रशिक्षण दिलवायें.
बांका समाहरणालय के सभागार में रविवार दोपहर दिल्ली से आयी टीम ने बांका के पुलिस पदाधिकारी को दी साइबर क्राइम से बचने के टिप्स दिये. इस अवसर पर टीम के पदाधिकारी ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति लोकल पुलिस के नाम से गलत फेसबुक एकाउण्ट ओपन कर रखा है. जाहिर सी बात है कि उस एकाउंट पर जनता का विश्वास होगा. जनता को तो यह पता नहीं होगा कि यह गलत एकाउण्ट है. इससे बचने, अवलोकन करने सहित साइबर क्राइम की अनेक विन्दुओं की पुलिस पदाधिकारी को जानकारी व बचने के टिप्स दिये गये. इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग में जल्द की प्राथमिकी दर्ज करने से लेकर अधिकांश काम कम्प्यूटराइज व ऑनलाइन हो जायेगा. इससे संबंधित भी टीम के सदस्यों ने पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक जानकारी दी.
इस अवसर पर बांका के एसपी राजीव रंजन, बेलहर के पुलिस उपाधीक्षक पीयूष कांत, बांका के थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह, अमरपुर के थानाध्यक्ष अजीत कुमार, शंभूगंज के थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें