बाराहाट:थाना क्षेत्र के लीलावरण के निकट शुक्रवार को सड़क हादसे में चार यात्री जख्मी हो गये. भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर लीलावरण गांव के समीप बौंसी की तरफ से आ रही एक ऑटो सवारी को वाहन पर बैठाने के लिये रुकी थी. इस दौरान पीछे से आ रही एक बोलरो ने ठोकर मार दिया जिससे ओटो सड़क किनारे खाई में जा गिरी. ऑटो पर सवार यात्रियों मे से चार यात्री पारो साह 50 साल श्रीपुर भागलपुर मो उस्मान 40 वर्ष लालावरण, सुरेश 50 वर्ष देवरिया, जया देवी मदारी 22 वर्ष घायल हो गये.
सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बाराहाट में करने के बाद बेहतर इलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया गया. जबकि पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं मौके का फायदा उठाकर बोलरो चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा.