फूटा आक्रोश. धोरैया अस्पताल के चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप
Advertisement
शव को ले सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे थाना
फूटा आक्रोश. धोरैया अस्पताल के चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप मामला मारपीट का मायागंज अस्पताल में इलाजरत जख्मी सह वादी को बेहतर इलाज हेतु चिकित्सकों ने 25 नवंबर को सिलिगुड़ी रेफर कर दिया. सिलिगुड़ी ले जाने के दौरान रास्ते में शुक्रवार की दोपहर उसकी मौत हो गयी. धोरैया : सड़क निर्माण कार्य के […]
मामला मारपीट का
मायागंज अस्पताल में इलाजरत जख्मी सह वादी को बेहतर इलाज हेतु चिकित्सकों ने 25 नवंबर को सिलिगुड़ी रेफर कर दिया. सिलिगुड़ी ले जाने के दौरान रास्ते में शुक्रवार की दोपहर उसकी मौत हो गयी.
धोरैया : सड़क निर्माण कार्य के दौरान हुए मारपीट की घटना में थाना क्षेत्र के लक्ष्मीकित्ता गांव निवासी जख्मी पंसस संजू देवी के पति मुकेश साह 34 वर्ष की मौत शुक्रवार की रात हो गयी. घटना से आक्रोशित परिजनों सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शव के साथ थाना पहुंच गये तथा दफा 302 के तहत कांड के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
जिसपर धोरैया थानाध्यक्ष शोएब आलम ने वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार इस मामले में समुचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुये किसी तरह आक्रोशितों को समझा बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया.
कैसे हुई घटना
गौरतलब हो कि गत चार नवंबर को पंसस के पति मुकेश साह पिता गिरिधारी साह ने गालीगलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी किये जाने के आरोप में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें सूचक ने कहा था कि गांव के ही दुर्गा साह के कहने पर गांव में बन रहे भगवानपुर से जयपुर मोड़ तक निर्माणाधीन सड़क को देखने गया तभी गांव के ही जयप्रकाश साह, अनिल साह तथा रौशन साह गालीगलौज करते हुये मारपीट पर उतारु हो गये. जिसके बाद वे भाग कर घर आ गया. लेकिन आरोपियों ने घर पहुंचकर उसके साथ ईंट पत्थर व लाठी डंडे से मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. इधर, घटना के बाद से परिजनों ने कई जगह जख्मी का इलाज कराया. उसके बाद मायागंज अस्पताल में इलाजरत जख्मी सह वादी को बेहतर इलाज हेतु चिकित्सकों ने 25 नवंबर को सिलिगुड़ी रेफर कर दिया. सिलिगुड़ी ले जाने के दौरान रास्ते में शुक्रवार की दोपहर उसकी मौत हो गयी.
अस्पताल की लापरवाही से गई बेटे की जान
शव के साथ परिजन व ग्रामीण शनिवार की अहले सुबह धोरैया थाना परिसर पहुंचे. मृतक की मां मनोरमा देवी ने बताया कि धोरैया अस्पताल के चिकित्सक की घोर लापरवाही ने उसके बेटे की जान ले ली. सड़क निर्माण कार्य के दौरान हुए मारपीट में जख्मी बेटे को लेकर जब वह धोरैया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गई, तो चिकित्सक ने दांत टूटने के कारण मुंह से खुन निकलने की बात कही. कहा कि कुछ विशेष नहीं हुआ है. परिजनों ने आरोप लगाया कि अगर उसी वक्त सही सुझाव व चिकित्सा हो जाती तो उसका बेटा आज जीवित होता.
नहीं मिला इंज्युरी रिपोर्ट
सामान्य रुप से थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने आये जख्मी को पुलिस द्वारा इंज्युरी के लिये अस्पताल भेजा जाता है. लेकिन शनिवार तक भी दर्ज इस मामले की इंज्युरी रिपोर्ट अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस को नहीं दी गयी. कांड के अनुसंधानकर्ता सह एएसआइ लक्ष्मण साह ने बताया कि इंज्युरी लेने वे भी अस्पताल गये, लेकिन उन्हें अबतक नहीं दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अस्पताल प्रबंधन का रवैया बेहद दुखद है. कांड के पर्यवेक्षण के दौरान बौंसी सर्किल इंस्पैक्टर के निर्देश पर गत 12 नवंबर को ही इंज्युरी काटकर जख्मी को अस्पताल ले जाकर रिपोर्ट की मांग थाना द्वारा की गयी थी.
24 घंटे में आरोपियों के गिरफ्तारी की हुई मांग
थाना परिसर पहुंचे भाकपा नेता मुनीलाल पासवान, समाजसेवी रंजन शर्मा, घसिया के मुखिया मनोज यादव, मुन्ना यादव, सत्यनारायण साह, प्रभुनाथ सिंह, ध्रुवलाल साह, घनश्याम साह, दुर्गा साह आदि ने कहा कि मारपीट के दौरान जख्मी की मौत ब्रेन हेम्ब्रेज से हो गयी. अस्पताल प्रबंधन द्वारा सही जानकारी नहीं दिये जाने से एक हंसता खेलता परिवार उजड़ गया. इन लोगों ने प्रशासन से इस कांड के नामजद अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी किये जाने की मांग पुलिस से की है.
बोले धोरैया थानाध्यक्ष
धोरैया थानाध्यक्ष शोएब आलम ने कहा कि पूर्व में कांड अंकित किया गया था. वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार आरोपियों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
कहते हैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा रंजन कुमार घोष ने कहा कि इंज्यूरी भेजी जा रही है. इंतजार किया जा रहा था कि अन्यत्र जगह इलाज के दौरान क्या रिपोर्ट आती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement