कटोरिया : सूइया ओपी क्षेत्र के धनुवसार पंचायत अंतर्गत जेरूआ गांव में गुरुवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये.
Advertisement
जेरूआ में आपसी विवाद में मारपीट, चार घायल
कटोरिया : सूइया ओपी क्षेत्र के धनुवसार पंचायत अंतर्गत जेरूआ गांव में गुरुवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में बच्चू यादव (31वर्ष), उसकी पत्नी सुनिता देवी (25वर्ष), मां सोनिया देवी […]
जख्मी लोगों में बच्चू यादव (31वर्ष), उसकी पत्नी सुनिता देवी (25वर्ष), मां सोनिया देवी (65वर्ष) व पिता छब्बू यादव (70वर्ष) शामिल हैं. साझा आम के कट रहे पेड़ का छिलका (चेली) लेने के विवाद में मारपीट हुई. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में चिकित्सक डा नरेश प्रसाद द्वारा किया गया. घटना के संबंध में जख्मी बच्चू यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें चचेरा भाई नरेश यादव, मुकेश यादव, अदीन यादव, कोहवतिया देवी, सरिता देवी, सूरनी देवी व सलवा देवी को अभियुक्त बनाया गया है.
जख्मी बच्चू यादव ने बताया कि उसकी मां सोनिया देवी जब लकड़ी का छिलका लेने गयी,
तो उक्त लोगों ने बेरहमी से मारपीट करनी शुरू कर दी. उसकी पत्नी सुनिता देवी को रिश्ते में भैंसुर लगने वालों ने भी लाठी से बेरहमी से पिटायी की. गले से चांदी की सिकरी भी छीन लिया. तीन वर्ष के पुत्र संतोष कुमार व डेढ़ वर्ष की पुत्री शिवानी कुमारी को भी उठा कर धान के बोरे पर पटक दिया. घर में तोड़-फोड़ करने व अनाज, कपड़ा, बरतन आदि जबरन ले जाने का भी आरोप लगाया गया है. ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने बताया कि मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement