कटोरिया : अखिल भारतीय मानवाधिकार विचार मंच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पंडित नेताजी ने एक महीना पूर्व ही राज्य सरकार से एक सशस्त्र अंगरक्षक उपलब्ध कराने की मांग की थी, लेकिन अब तक अंगरक्षक मुहैया नहीं करायी गयी है. उन्होंने इस संबंध में बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिख कर बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पार्टी पंजीकरण होने के बाद आत्म रक्षार्थ राज्य सरकार को नि:शुल्क एक सशस्त्र अंगरक्षक उपलब्ध कराने हेतु पत्र लिखा था.
इसके लिए डीएम बांका को निर्देश देकर मानवाधिकार की रक्षा करने की मांग की गयी थी. उन्होंने निर्वाचन आयोग से यह भी पूछा है कि आयोग द्वारा पंजीकृत या मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को संबंधित राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा संरक्षण एवं आत्म रक्षार्थ के लिए अंग रक्षक उपलब्ध कराने का प्रावधान है कि नहीं. इसकी विधिवत जानकारी देकर मानवाधिकार की रक्षा की जाय. चूंकि पार्टी संगठन के कार्यक्रम में भ्रमण के दौरान किसी तरह का व्यवधान होता है, तो इसकी सारी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी.