बांका: जिलाधिकारी के साप्ताहिक जनता दरबार में गुरुवार को 231 फरियादी ने न्याय की गुहार लगायी. जनता दरबार में आये अधिकांश मामले दाखिल-खारिज, राशन – केरोसिन वितरण में अनियमितता, इंदिरा आवास, मनरेगा योजना में अनियमितता, पेंशन, बासगीत परचा आदि से जुड़े मामले आये थे.
डीएम साकेत कुमार से फुल्लीडुमर प्रखंड के कुमारपुर निवासी अजय चौधरी ने हल्का कर्मचारी बलराम प्रसाद, अंचलाधिकारी व सीआइ पर आरोप लगाया कि रिश्वत लेकर जमीन को दूसरे रैयत के नाम पर कर दिया, जिसकी निष्पक्ष जांच कर उचित न्याय की गुहार डीएम से लगायी. वहीं बांका प्रखंड क्षेत्र के बैसा गांव के लगभग तीन दर्जन ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर जनवितरण वितरण प्रणाली के दुकानदार चंदन कुमार सिंह उर्फ ललन सिंह पर केरोसिन व खाद्यान्न मानक के अनुरूप वितरण नहीं करने साथ ही खराब खाद्यान्न देने की शिकायत गांव वालों ने डीएम से की. डीएम ने उचित न्याय का भरोसा देते हुए संबंधित अधिकारी को जांच का आदेश दिया.
वहीं जनता दरबार में आये आवेदन को निष्पादन के लिए संबंधित विभाग के पास भेज दिया गया. इस मौके पर डीडीसी प्रदीप कुमार, एडीएम शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी, डीसीएलआर ब्रजेश कुमार, जन शिकायत पदाधिकारी कैसर अली, डीआरडीए निदेशक सतीश शर्मा, डीपीआरओ आरके पोद्दार, सीडीपीओ रजनी कुमारी, एलडीएम प्रकाश पांडे आदि उपस्थित थे.
इंस्पेक्टर से सुनी फरियाद
एसपी के जनता दरबार में इंस्पेक्टर ने लोगों की फरियाद सुनी. गुरुवार को समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय के आयोजित जनता दरबार में टाउन थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर एसएन सिंह उपस्थित थे. जनता दरबार में 40 मामले आये. जनता दरबार में धमकी, जमीन विवाद, अभियुक्त कि गिरफ्तारी, मारपीट, अपहरण आदि के मामले आये. बांका थाना क्षेत्र के रैनिया जोगडिया पंचायत के वैसा के ग्रामीणों ने आवेदन देकर स्थानीय डीलर के द्वारा झूठा मुकदमा करने कि शिकायत की है. मालूम हो कि एसपी पुष्कर आनंद कोर्ट के काम के लिए पटना में, डीएसपी मुख्यालय आवश्यक कार्य के लिए पटना गये है. इस कारण इंस्पेक्टर को जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुननी पड़ी. इस दौरान थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय, महिला थानाध्यक्ष चंदना कुमारी आदि उपस्थित थी.