बांका: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ककवारा जमुआ दोमुहान पंचायत में विभिन्न गांवों में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) द्वारा किसान पाठशाला का आयोजन किया गया.
पाठशाला में किसानों को वर्ष 2013-14 में स्वी विधि से गेहूं की खेती, दलहन व तेलहन फसल की खेती करने की जानकारी दी गयी. साथ ही फसल संरक्षण के लिए किट व्याधि की पहचान कर उसके नियंत्रण के छिड़काव की जानकारी दी गयी.
इस मौके पर समन्वयक अनिल कुमार मिश्र, किसान सलाहकार संदीप कुमार, सुभाष चंद्र मंडल, राजीव कुमार एवं नामित किसान हुरो यादव, प्रमोद यादव, शंभू यादव, आशा देवी, चंपा देवी आदि उपस्थित थे.