22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहर खिला कर ससुरालवालों ने की विवाहिता की हत्या

ससुरालवालों पर प्राथमिकी दर्ज हत्या के बाद शव को घर में छोड़ कर फरार हुए परिजन बांका : सदर थाना क्षेत्र के रंगनिया गांव में एक 20 वर्षीय विवाहिता की हत्या जहर खिला कर करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मृतका के पिता कल्याणपुर, अमरपुर निवासी कपिलदेव मंडल ने सदर अस्पताल बांका […]

ससुरालवालों पर प्राथमिकी दर्ज

हत्या के बाद शव को घर में छोड़ कर फरार हुए परिजन
बांका : सदर थाना क्षेत्र के रंगनिया गांव में एक 20 वर्षीय विवाहिता की हत्या जहर खिला कर करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मृतका के पिता कल्याणपुर, अमरपुर निवासी कपिलदेव मंडल ने सदर अस्पताल बांका में पुलिस को दिये अपने फर्द बयान में कहा है कि 24 जून 2016 को रंगनिया गांव निवासी इंद्रदेव बगवै के प्रथम पुत्र बुद्धन बगवै 30 वर्षीय से हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार धूमधाम से शादी की गयी थी. शादी के समय अपनी हैसियत के अनुसार लड़के वालों को उपहार भी दिये गये थे. शादी के कुछ दिन बाद से ही दामाद एवं उसके परिजनों के द्वारा दो लाख रुपये दहेज की मांग की जाने लगी.
इस पर पुत्री ने कहा था कि माता-पिता गरीब हैं जो देना था दान दहेज वो शादी के समय ही दे दिया गया था. अब वे कुछ भी देने में असमर्थ हैं. इसके बाद पुत्री को बराबर दामाद व परिजनों के द्वारा मारपीट की जाने लगी थी. मंगलवार को दिन के करीब तीन बजे फोन कर कहा कि दहेज की 2 लाख रुपये की मांग कर रहे है और इनके द्वारा मारपीट की जा रही है, जिस पर मैंने अपने पुत्र राकेश कुमार गौतम को रंगनिया भेजा. वह वहां पर शाम के करीब 6 बजे पहुंचा और पुत्री के ससुराल वालों को समझा-बुझा कर पुन: वापस अपने घर आ गया. मंगलवार को ही रात्री के करीब 11 बजे समधी इंद्रदेव बगवै ने फोन कर बताया कि आप की पुत्री ने जहर खा लिया है. इसके बाद मैं अपने पुत्र के साथ घर से रंगनिया के लिए निकला और रात्री के करीब 12:30 बजे रंगनिया उसके ससुराल पहुंचा तो देखा कि पुत्री के मुंह से झाग निकल रहा है एवं वह बेहोश पड़ी हुई है. इसके बाद पुत्र ने जुगाड़ गाड़ी की व्यवस्था कर उसे लेकर रात्री के करीब 2 बजे बांका सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुत्री की हत्या उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए कर दी, जिसमें दामाद बुद्धन बगवै, भाई दिवाकर बगवै, कुंदन बगवै, ससुर इंद्रदेव बगवै एवं सास मंजू देवी शामिल हैं.
क्या कहती है पुलिस
इस संबंध में बांका पुलिस ने बताया कि मृतका का पिता का फर्द बयान ले लिया गया है. सभी नामजद अभियुक्तों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें