धान की क्राप कटिंग करते डीएम सहित अन्य अधिकारी.
Advertisement
धान क्राप कटिंग का डीएम ने लिया जायजा
धान की क्राप कटिंग करते डीएम सहित अन्य अधिकारी. बांका : जिलाधिकारी डॉ़ निलेश देवरे ने मंगलवार को फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र के राता पंचायत अंतर्गत बदलाचक गांव पहॅुचकर धान क्राप कटिंग का जायजा लिया़ इस दौरान डीएम ने क्षेत्र के किसान प्रभात नारायण राय के खेत में लगी 50 वर्ग मीटर क्षेत्र की धान कटाई […]
बांका : जिलाधिकारी डॉ़ निलेश देवरे ने मंगलवार को फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र के राता पंचायत अंतर्गत बदलाचक गांव पहॅुचकर धान क्राप कटिंग का जायजा लिया़ इस दौरान डीएम ने क्षेत्र के किसान प्रभात नारायण राय के खेत में लगी 50 वर्ग मीटर क्षेत्र की धान कटाई एवं थ्रेसिंग का जायजा लिया़ थ्रेसिंग के बाद निकाली गयी धान की औसत उत्पादन प्रति हेक्टयर 58.20 क्वींटल पाया़ इस मौके पर प्रशिक्षु समाहर्ता अमन समीर, जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो,
फुल्लीडुमर बीडीओ सैयद नुजहत मंजुर, सीओ अजय कुमार सरकार, प्रमुख गौतम प्रकाश, बीएओ अरूण कुमार राय एवं साख्यिकी पदाधिकारी, पंचायत के उपमुखिया ललन यादव, वार्ड सदस्य सुनील देव के अलावा कई ग्रामीण किसान आदि उपस्थित थे़ बाद में डीएम ने बताया कि क्षेत्र के खरीफ फसल के दौरान सुखाड की स्थिति बनी थी़ इसको लेकर धान की उपज पर किस प्रकार का असर पडा है़ जिसकी जानकारी क्राप कटिंग के द्वारा ली गयी है़
डीएम ने किया नहर का निरीक्षण : बांका. डीएम ने क्षेत्र के रजौन प्रशाखा नहर का निरीक्षण किया़ डीएम ने पैदल चलकर नहर की पूरी सिंचाई व्यवस्था का अवलोकन किया़ अपने निरीक्षण में डीएम ने नहर की कई हिस्सों को क्षतिग्रस्त पाया़ इस मौके पर डीएम ने क्षेत्र के कई स्थानीय किसानों से भी नहर की स्थिति की जानकारी ली़ मौजूद ग्रामीण किसानों ने डीएम को बताया कि 1967 में बनी रजौन प्रशाखा की नहर जीर्णशीर्ण हो गयी है़ बदुआ डैम से निकली पानी इस नहर प्रशाखा से क्षेत्र के रजौन बहियार तक पटवन होती है़ जो क्षतिग्रस्त हो गया है और किसान खेती कार्य करने में असमर्थ हो रहे है़ इस संबंध में डीएम ने बताया है कि रजौन नहर प्रशाखा एवं मध्यगिरि डैम आदि के जिर्णोद्धार के लिए विभाग द्वारा 31 करोड रूपये का डीपीआर तैयार किया गया है़ इस नहर परियोजना से करीब 3 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होती है़ पुरे नहर पर नये सिरे से काम की आवश्यकता है़ सरकार के जल संसाधन विभाग के मंत्री से इस नहर के जिर्णोद्धार के लिए स्वीकृति प्राप्त की जायेगी़ ताकि क्षेत्र में कृषि कार्य असानी से हो सकें. इस मौके पर प्रशिक्षु समाहर्ता अमन समीर, जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो, फुल्लीडुमर बीडीओ सैयद नुजहत मंजुर, सीओ अजय कुमार सरकार, प्रमुख गौतम प्रकाश, बीएओ अरूण कुमार राय आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement