बांका : मंगलवार को डीएम डॉ़ निलेश देवरे ने फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बजरतार का औचक निरीक्षण किया़ इस दौरान डीएम ने स्कूल में बच्चों की उपस्थिति एवं वहां बने मध्याह्न भोजन को भी देखा़ मौके पर डीएम ने स्कूल से अनुपस्थित शिक्षक पवन भगत, मो़ नौसाद एवं सारेंध्र यादव का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण पूछा है़
वहीं बच्चों की कम उपस्थिति एवं मध्याहन भोजन में गडबडी को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र पंडित से भी स्पष्टीकरण मांगा है़ डीएम ने बताया है कि स्कूल के मध्याह्न भोजन में मिली गड़बड़ी पर प्रधानाध्यापक के उपर अर्थदंड भी लगाया जायेगा़ मालुम हो कि स्कूल में 170 छात्र नामांकित है़ जिसमें मात्र 93 छात्र ही उपस्थित पाये गये थे़ साथ ही बने मध्याहन भोजन की गुणवत्ता में कमी पायी गयी है़