कटोरिया : जयपुर ओपी क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत के गौराटांड़ गांव में सोमवार की शाम आरती की आग से झुलसकर एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी रूबी देवी (21 वर्ष) पति सुनील यादव को परिजनों के सहयोग से गंभीर हालत में रेफरल अस्पताल कटोरिया लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाजुक हालत में बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया गया.
घटना के संबंध में जख्मी महिला रूबी देवी की मां चुगो देवी एवं पिता गोविंद यादव ने बताया की सोमवार की शाम संध्या पूजन के लिए रूबी देवी आग जला रही थी. इसी क्रम में आग की लपट रूबी देवी के साड़ी में पकड़ गयी. उसने आनन-फानन में अपने गोद से मासूम पुत्री राधा कुमारी को दूर फेंका तथा आग से बचने का काफी प्रयास किया. लेकिन आग उसके पूरे शरीर में फैल गयी. काफी मशक्कत से परिजनों ने आग को बुझाया. इसके बाद उसे नाजुक हालत में अस्पताल पहुंचाया.