बांका : सदर थाना क्षेत्र के बांका ढाकामोड़ मार्ग स्थित बिजली कार्यालय से 6 लाख 11 हजार रूपये की लूट वर्ष 2014 में हुई थी. लूट कांड़ में शामिल नामजद अभियुक्त राकेश चौधरी जो अब तक फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के अधार पर शुक्रवार की देर रात उसके ससुराल मुफस्सिल थाना गोड्डा के कुशमहरा से बांका थाना के एसआई अरूण कुमार सिंह ने गिरफ्तार कर लिया. ज्ञात हो कि शहर बिजली कार्यालय में लूट की घटना में शामिल था. घटना के कुछ दिन बाद ही घटना में शामिल फतेहपुर बौंसी के मुन्ना अंसारी, पौडेयाहाट के गौरव यादव को 40 हजार रूपये, लूट में शामिल एक मोटरसाइकिल एवं हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
उक्त गिरफ्तार अभियुक्त लूटकांड को अंजाम देने के बाद बौंसी जबड़ा स्थित अपने घर को छोड़कर बंगाल के कोलवरी कमाने चला गया था. दो वर्ष के बाद वो घर लौटा तो उनकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली जिस पर कार्रवाई करते हुए फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इस संबंध में बांका थानाध्यक्ष एसएन सिंह ने बताया कि बिजली ऑफिस लूटकांड के लगभग सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जा चुका है. मात्र एक अपराधी फरार चल रहा है जिनकी गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जायेगी.