हेलीपैड निर्माण में लगाया जा रहा था घटिया ईंट
Advertisement
घटिया निर्माण देख डीडीसी ने लगायी फटकार
हेलीपैड निर्माण में लगाया जा रहा था घटिया ईंट बौंसी : राष्ट्रपति के आगमन का समय जितना नजदीक आ गया है. उस हिसाब से अभी तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है. मालूम हो कि 27 नवंबर को महामहिम का बौंसी प्रखंड के गुरुधाम आश्रम में आगमन है. इसको लेकर एसवीपी विद्याविहार के बगल […]
बौंसी : राष्ट्रपति के आगमन का समय जितना नजदीक आ गया है. उस हिसाब से अभी तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है. मालूम हो कि 27 नवंबर को महामहिम का बौंसी प्रखंड के गुरुधाम आश्रम में आगमन है.
इसको लेकर एसवीपी विद्याविहार के बगल के मैदान में हेलिपैड निर्माण का कार्य किया जा रहा है. पिछले पांच दिनों से चल रहा कार्य अबतक पूर्ण नहीं हो पाया है. वहीं संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में घटिया ईंट लगाने से जहां से इसकी गुणवत्ता प्रभावित हो रही है वहीं खतरा भी बन रहा है. गुरुवार को तैयारियों का जायजा लेने डीडीसी प्रदीप कुमार जब निर्माण स्थल पर पहुंचे तो वहां घटिया ईंटों से हो रहे कार्य को देखकर संवेदक और भवन निर्माण विभाग के जेई विरेंद्र कुमार चौधरी को कड़ी फटकार लगायी. साथ ही उन्होंने अभियंता को अविलंब घटिया ईंट हटवाकर अच्छी क्वालिटी का ईंट लगवाने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि आपको पता नहीं है कि महामहिम का हेलिकाप्टर कितना वजन होती है. जब नींव ही कमजोर रहेगी तो कैसे मजबूत हेलिपैड बनेगा. वहां कार्य कर रहे एक मजदूर से जब उन्होंने पूछा कि कितने नंबर का ईंट है तो मजदूर ने सरलता से जबाब दिया कि तीन नंबर का ईंट है. जिसपर संवेदक ने मजदूर को देखकर आंखे भी तरेरी. हालांकि भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता ने बेहतर कार्य करने की बात कही. वहीं गुरुधाम जाने के क्रम में डीडीसी ने आर डब्लूडी द्वारा गुरुधाम जाने वाली सड़क निर्माण में घटिया कार्य को देखकर कार्यपालक अभियंता को दूरभाष पर कहा कि जब अभी हमारा वाहन इसपर ठीक से नहीं चल रहा है तो महामहिम का कारपेड कैसे चलेगा. मालूम हो कि विभाग ने दो दिनों में ही सड़क को जैसे-तैसे बना दिया. डीडीसी ने अविलंब सड़क की समतलीकरण दो दिनों के अंदर करने का निर्देश दिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement