बांकाः राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की एक बैठक बुधवार को शहर के टाउन हाल में आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिला सचिव मुनीलाल कुशवाहा ने की. बैठक में उपस्थित प्रदेश महासचिव शंभु कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोगों के पार्टी छोड़ कर चले जाने से जिला इकाई पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
प्रधान सचिव मुनीलाल कुशवाहा, कृष्णानंद पांडे, कैलाश कामती आदि ने पार्टी में रहने की बात करते हुए कहा कि कुछ लोगों द्वारा ओछी राजनीति किया जा रहा है, जिससे वे पार्टी छोड़ कर दूसरे दल में शामिल होने का नाम प्रकाशित करवाया जा रहा है. जिला प्रभारी ने पार्टी की विस्तारित बैठक 22 फरवरी को आयोजित करने की बात कही. इस मौके पर प्रदेश सचिव नीरज कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार मंटू, सुमन कुमार, प्रसून कु मार, किसान सेल के क्रांति कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.