अक्षय-नवमी . श्रद्धालुओं ने की आंवला पेड़ की पूजा
Advertisement
महिलाओं ने किया स्नान-दान
अक्षय-नवमी . श्रद्धालुओं ने की आंवला पेड़ की पूजा अक्षय नवमी पर बुधवार को श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर आंवले के वृक्ष की जहां पूजा- अर्चना की, वहीं कूष्मांडा का भी दान दिया़ पेड़ पर कच्चा धागा बांध कर श्रद्धालुओं ने अपने बंधुओं की अक्षय की कामना की़ कटोरिया : कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष […]
अक्षय नवमी पर बुधवार को श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर आंवले के वृक्ष की जहां पूजा- अर्चना की, वहीं कूष्मांडा का भी दान दिया़ पेड़ पर कच्चा धागा बांध कर श्रद्धालुओं ने अपने बंधुओं की अक्षय की कामना की़
कटोरिया : कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को बुधवार को कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में अक्षय नवमी के रूप में मनाया गया. इस क्रम में महिला-पुरूष श्रद्धालुओं ने आंवला वृक्ष की विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना व परिक्रमा की. फिर ब्राम्हण को कुष्मांड (कोंहड़ा में द्रव्य-दान) दान भी किया. आदर्श मध्य विद्यालय कटोरिया परिसर में बुधवार को अक्षय नवमी को लेकर मेले सा नजारा दिखा. यहां विवेका पांडेय, गुलाबी पांडेय व प्रियव्रत पांडेय ने श्रद्धालुओं को अक्षय नवमी की कथा सुनायी. फिर पूजन-स्थल पर हवन भी कराया. आंवला पेड़ के नीचे पूजा-अर्चना कर रहे महिला-पुरूष श्रद्धालुओं ने सुख,
शांति व समृद्धि की कामना को लेकर धागा से 108 बार परिक्रमा भी की. फिर ब्राम्हणों को श्रृंगार सामग्री व कुष्मांड दान भी दी. इसके बाद श्रद्धालुओं ने आंवला का फल व पत्ते को भी प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. पेड़ की छाया में ही परिवार संग भोजन की. आदर्श मध्य विद्यालय के निकट चाट, गुपचुप, झालमुढ़ी आदि की कई दुकानें भी सजी हुई थी.
शंभुगंज से प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के तिलडीहा मंदिर परिसर में अक्षय नवमी के अवसर पर बुधवार को विविध शारीरिक, सांस्कृतिक, धार्मिक व राष्ट्रवादी कार्यक्रम के साथ – साथ सहभोज का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्वयं सेवक उपस्थित होकर भारत माता एवं गुरुजी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किये. कार्यक्रम में आरएसएस के विभाग प्रचारक भी शामिल हुए थे. मंच संचालन भाजयुमो के स्टडी सर्किल के राष्ट्रीय प्रभारी जयराम विप्लव ने किया.
कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवा ध्वज को प्रणाम किया गया. तत्पश्चात स्वयंसेवकों के बीच खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जबकि विभाग प्रचारक के द्वारा उपस्थित सभी स्वयंसेवक एवं आमलोगो के बीच राष्ट्रभक्ति से संबंधित बौधिक दिया गया. कार्यक्रम में मुंगेर योगाश्रम के योगाचार्य ब्रजेश मिश्रा के द्वारा उपस्थित लोगों को योग करने की सलाह देने के साथ विभिन्न आसानों को बताया गया. श्री मिश्रा ने कहा कि अगर आप निरोग रहना चाहते हैं तो आप योग जरूर करें. कार्यक्रम के उपरांत आंवला के पेड़ के नीचे सनातन धर्म के अनुसार अक्षय नवमी के दिन सहभेाज का काफी महत्व होता हैं जिसका आयोजन किया गया.
लोगों ने एक साथ भोजन ग्रहण कर एकता का परिचय दिया. इस मौके पर मुख्य रुप से धर्म जागरण जिला समन्वयक प्रमुख चंद्रशेखर कुमार विष्णु, जिला कार्यवाह सुबोध गुप्ता, शंभू शरण चौधरी सहित स्वयं सेवक विष्णु केशरी, रवि चौधरी, बेचन राम, जगत नारायण सिंह, अवधेश गुप्ता, वेदानंद झा, एन के सिंह, उमेश पाठक, सदानंद चौधरी, संजय चौधरी, पप्पू घोष, दुर्गाचरण घोष, सिद्धांत सिंह, नन्हे सिंह, बिटटू कुमार, ललन दास, मानष कुमार घोष, भूवन कुमार आदि उपस्थित थे.
कटोरिया में पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु.
जेठान एकादशी आज
पवित्र कार्तिक मास में मनाया जाने वाला पर्व जेठान एकादशी 10 नवंबर गुरूवार को मनाया जायेगा. इस दौरान घरों के आंगन या दरवाजा पर रंगोली बना कर उसके उपर ईख को आकर्षक ढंग से सजाया जाता है. फल व अनाज से पूजन-स्थल को सजा कर भगवान कृष्ण की उपासना की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement