पीड़िता ने आवेदन देकर थानाध्यक्ष से लगायी न्याय की गुहार
Advertisement
डायन होने का आरोप लगा कर महिला के साथ मारपीट
पीड़िता ने आवेदन देकर थानाध्यक्ष से लगायी न्याय की गुहार शंभुगंज : थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव की एक महिला को डायन का आरोप लगाकर प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है. अंधविश्वास की चपेट में आकर महिलाओं पर प्रताड़ना व जुल्म का कहर ढाने का सिलसिला इस क्षेत्र में जारी है. रूतपय गांव […]
शंभुगंज : थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव की एक महिला को डायन का आरोप लगाकर प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है. अंधविश्वास की चपेट में आकर महिलाओं पर प्रताड़ना व जुल्म का कहर ढाने का सिलसिला इस क्षेत्र में जारी है. रूतपय गांव में डायन के आरोप में महिला के साथ मारपीट कर गांव से निकलने की घटना की चर्चा खत्म भी नहीं हुई थी कि पड़रिया गांव में भी डायन के आरोप में चार बच्चे की मां को उसके ससुराल व गांव के लोगों ने नहीं सिर्फ नग्न कर उसके साथ मारपीट की बल्कि उसे गांव से भी बाहर कर दिया.
इस घटना के बाद शुक्रवार को पीड़ित महिला नीतू देवी पति बबलू मंडल ने शंभुगंज थाना पहुंचकर घटना की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के पड़रिया गांव के बबलू मंडल की शादी मुंगेर जिले के खड़िया गांव में 15 वर्ष पूर्व नीतू कुमारी पिता मदन मंडल के साथ हुई थी.
शादी के इतने दिनों बाद उसे तीन लड़की व एक लड़का हुआ. लेकिन सास-ससुर की बराबर तबीयत खराब रहने के कारण जब झाड़ फूंक कराने ओझा गुनी के पास गये तो तबीयत खराब रहने का कारण घर में डायन रहने की बात कही गयी. फिर क्या उक्त महिला नीतू देवी को उसके पति बबलू मंडल व गांव के ही नौ लोगों ने नग्न कर बुरी तरह पीटा और घर से बाहर कर दिया. इस घटना के बाद गांव के ही एक रिश्तेदार ने जब शरण दी तो उसके साथ भी गाली-गलौज व मारपीट करते हुए नीतू देवी को गांव से बाहर कर दिया गया. पीड़ित महिला पहले तो महिला थाना बांका पहुंची. उसके बाद शुक्रवार को शंभुगंज थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार से मिलकर न्याय की गुहार लगायी.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
शंभुगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि यह गंभीर अपराध है. इस मामले में दोषी को कतई बख्शा नहीं जायेगा. इस घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement