आस्था . चार नवंबर से शुरू होगा चार दिवसीय सूर्य उपासना का महापर्व
Advertisement
छठ को ले बाजार में सजीं दुकानें
आस्था . चार नवंबर से शुरू होगा चार दिवसीय सूर्य उपासना का महापर्व कटोरिया हाट में डलिया खरीदते ग्राहक. कटोरिया : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर कटोरिया एवं आसपास के बाजारों की रौनक बढ़ गयी है. पूजन-सामग्रियों के अलावा सूप, डलिया, नारियल, फल, गुड़, मिट्टी के बर्तन आदि की दुकानें जगह-जगह सज […]
कटोरिया हाट में डलिया खरीदते ग्राहक.
कटोरिया : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर कटोरिया एवं आसपास के बाजारों की रौनक बढ़ गयी है. पूजन-सामग्रियों के अलावा सूप, डलिया, नारियल, फल, गुड़, मिट्टी के बर्तन आदि की दुकानें जगह-जगह सज गयी है. कटोरिया के अलावा सूइया, तेतरिया, राधानगर, भैरोगंज, जमदाहा, जयपुर,
करझौंसा आदि बाजारों में छठ महापर्व को लेकर कई अस्थायी दुकानें खुल गयी है. बुधवार को कटोरिया हाट परिसर में भी छठ व्रतियों व उनके परिजनों ने छठ पूजा में उपयोग होने वाले सूप-डलिया के अलावा मिट्टी के बर्तन व पूजन-सामग्रियों की जमकर खरीदारी की. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष प्राय: सभी सामानों के दामों में बढ़ोतरी हुई है. बावजूद इसके कमरतोड़ महंगाई डायन पर छठ महापर्व की आस्था भारी पड़ रही है. लोग अपनी सक्षमता के अनुसार सारी तैयारियां करने में जुट गये हैं.
बस व ट्रेन में बढ़ी भीड़
अपने गांव में परिवार के साथ छठ पूजा का अनुष्ठान करने हेतु विभिन्न महानगरों व शहरों में रहने वाले लोग अपने घर पहुंच रहे हैं. इसको लेकर बस व ट्रेन में भीड़ भी बढ़ गयी है. इस दौरान स्कॉर्पिओ, बोलेरो, कार के साथ-साथ ऑटो आदि की बुकिंग कर भी लोग अपने गांव पहुंच रहे हैं. नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, मद्रास के अलावा सूरत, पूना, पंजाब आदि जगहों में नौकरी व मजदूरी करने वाले लोग छठ पूजा में अर्घ्य देने हेतु घर आ रहे हैं.
-छठ गीतों से भक्तिमय हुआ माहौल
बाजार से लेकर गांव की गलियों में भी छठ पूजा के गीत बजने शुरू हो गये हैं. जगह-जगह डीजे, लाउडस्पीकर, डीवीडी व अन्य म्यूजिक सिस्टम पर बजाये जा रहे छठ गीतों से समूचा माहौल भक्तिमय बन गया है. छठ के नये गीतों के साथ-साथ लोक गायिका शारदा सिंहा, देवी व गायक छैला बिहारी के गीत अधिक पसंद किये जा रहे हैं.
पुलिस ने बढ़ायी मुस्तैदी
छठ महापर्व को लेकर इलाके में पुलिस ने अपनी मुस्तैदी भी बढ़ा दी है. मार्ग-लूट व चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु कटोरिया-देवघर, कटोरिया-बेलहर व कटोरिया-बांका मार्ग पर पुलिस ने गश्ती भी बढ़ा दी है. कटोरिया, बेलहर,चांदन, सूइया, आनंदपुर व जयपुर पुलिस को छठ पूजा को लेकर एलर्ट भी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement