कटोरिया : उत्तरप्रदेश व पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी हमारी पार्टी मैदान में प्रत्याशी उतारेगी. यूपी में समान विचारधारा वाली पार्टी के साथ गठबंधन भी हो सकता है. उक्त बातें बुधवार को कटोरिया प्रेस क्लब में अखिल भारतीय मानवाधिकार विचार मंच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पंडित नेताजी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान की प्रक्रिया के तहत गत 29 सितंबर को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हमारी पार्टी को विधिवत राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत कर दिया गया है. देश में होने वाले आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में क्षमता के मुताबिक अधीकृत प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे. ‘जन-जन की यही है पुकार, अब ना छोड़ेंगे मानवाधिकार’ ही पार्टी का नारा है. संघ मुक्त व कांग्रेस मुक्त देश की बजाय भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी व गरीबी मुक्त देश ही पार्टी का लक्ष्य है.
पार्टी सरकार बनाने की क्षमता रख कर चुनाव लड़ेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पंडित नेताजी ने भारत-पाक सीमा पर शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही जांबाजी के साथ मुकाबला करने वाले वीर जवानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी बदौलत ही देश की सवा सौ करोड़ लोग सुरक्षित हैं. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जेपी चौधरी, बासुदेव पंडित, मुकेश यादव, शेखर यादव आदि मौजूद थे.