बांका : समाहरणालय सभागार में मनरेगा अंतर्गत आयोजित जियो मनरेगा प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को तीन प्रखंड के पीआरएस व पीटीएस को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें बौंसी, चांदन,
बेलहर के पीआरएस व पीटीए को आधुनिक तकनीक की जानकारी दी गयी. इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिले भर में किये गये मनरेगा अंतर्गत कार्य का फोटोग्राफ लेकर एनआरएससी (इसरो) द्वारा तैयार भुवन पोर्टल पर भेजना. जिससे नेट के माध्यम से पदाधिकारी किये गये कार्य को देख सकेंगे. इसके साथ यह कार्य कितने लागत से हुई है और कैसा हुआ है. इसका भी पता वरीय पदाधिकारी के पास रहेगा.