हर्षोल्लास . कल होगा मुख्यमंत्री का आगमन
Advertisement
बांका को सुपुर्द करेंगे पॉलिटेक्निक कॉलेज
हर्षोल्लास . कल होगा मुख्यमंत्री का आगमन सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गयी है. भागलपुर प्रक्षेत्र के आइजी, डीआइजी सहित बांका व भागलपुर के जिलाधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारी का मुआयना कर रहे हैं. बांका : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने वृहद कार्यक्रम को संक्षिप्त […]
सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गयी है. भागलपुर प्रक्षेत्र के आइजी, डीआइजी सहित बांका व भागलपुर के जिलाधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारी का मुआयना कर रहे हैं.
बांका : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने वृहद कार्यक्रम को संक्षिप्त करते हुए अब बांका में सिर्फ 65 मिनट ही रुकेंगे. इस जिले में सीएम के कार्यक्रम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तो आ चुका है. कार्यक्रम के अनुसार सीएम तीन बज कर 10 मिनट पर रजौन में हेलिकॉपटर से लैंड करेंगे. जहां से सीएम कॉरकेट के द्वारा कोतवाली स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचेंगे. कॉलेज के उद्घाटन के बाद सीएम एक सभा को संबोधित करेंगे. सभा को संबोधित करने के बाद सीएम चार बज कर 15 मिनट पर पटना के लिए रवाना हो जायेंगे.
तैयारियां अंतिम दौर में
सीएम के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गयी है. भागलपुर प्रक्षेत्र के आइजी, डीआइजी सहित बांका व भागलपुर के जिलाधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल का दौरा कर सुरक्षा सहित दर्शक दीर्घा, प्रेस दीर्घा, महिला दीर्घा, अति विशिष्ठ कार्यकर्ता दीर्घा, मंच संचालन, मंच प्रोटोकॉल सहित अन्य सभी मुद्दों को लेकर अंतिम रूप दे रहे हैं.
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं के द्वारा स्वागत गान के अलावे आदिवासी गीत की भी प्रस्तुति दी जायेगी. प्रशासन के द्वारा सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किये गये हैं. कार्यक्रम स्थल को सुरक्षा किले में तब्दील किया गया है. रजौन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक जिला बल के अलावे सीपीएमएफ को भी लगाया जा रहा है. 200 से अधिक महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो जिले के अलावे भागलपुर, मुंगेर और जमुई जिले से भी पुलिस बल को मंगाया गया है.
एक नजर इधर भी
जिले के विकास को लेकर जिले वासियों को सीएम से काफी आस है. जिले वासियों का मानना है कि जिस प्रकार से बिहार के मुख्यमंत्री पूरे बिहार का विकास कर रहे हैं उसी प्रकार से अगर उनकी मूलभूत सुविधाओं पर भी ध्यान दें तो काफी कृपा होगी. लोगों को काफी रोजगार मिलेगा.
अधूरा है मंदार रोप वे
मंदार पर रोप वे का कार्य तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी व तत्कालीन पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी के प्रयास से कार्यारंभ का शुभारंभ किया गया था. रोप वे का कार्य आठ करोड़ रुपये से किया जाना था. समारोहपूर्ण कार्यक्रम कर कार्य शुभारंभ के बाद जैसे ही मुख्यमंत्री व पर्यटनमंत्री बदले कार्य जहां था वहीं पर रूक गया.
नहीं बना पुलिस पिकेट
मंदार पर्वत पर पहुंचने वाले सैलानियों की सुरक्षा को लेकर पूर्व में मंदार की तराई में पुलिस पिकेट का निर्माण किया गया था. लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर पीकेट को हटाकर बंधुआकुरावा ले जाया गया. जिसके बाद से स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार पुलिस पिकेट के निर्माण की मांग की जा रही है लेकिन अब तक इस ओर कोई ठोस कदम जिला प्रशासन के द्वारा नहीं उठाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement