बाराहाट : थाना क्षेत्र के राजघाट के समीप रविवार को भागलपुर के एक प्लास्टिक व्यवसायी से बदमाशों ने बीस हजार रुपये लूट लिये. लूट पाट के दौरान बदमाशों ने व्यवसायी के साथ मारपीट भी की जिससे उसे सिर एवं छाती में गंभीर चोट आयी है. घटना के बाद पास से गुजर रहे राहगिरों ने उसे इलाज के लिये बाराहाट अस्पताल भेजवाया. अस्पताल में इलाजरत घायल व्यवसायी रूपेश कुमार पिता नरेंद्र जैन ने बताया कि वो भागलपुर के दही टोला कोतवाली थाना के रहने वाले हैं. वहां उनका प्लास्टिक का करोबार है. क्षेत्र में फैले व्यवसाय को लेकर रविवार को ताकादा के लिये पंजवारा गया हुआ था.
Advertisement
भागलपुर के व्यवसायी को लूटा छीना झपटी में व्यवसायी को लगी गंभीर चोट
बाराहाट : थाना क्षेत्र के राजघाट के समीप रविवार को भागलपुर के एक प्लास्टिक व्यवसायी से बदमाशों ने बीस हजार रुपये लूट लिये. लूट पाट के दौरान बदमाशों ने व्यवसायी के साथ मारपीट भी की जिससे उसे सिर एवं छाती में गंभीर चोट आयी है. घटना के बाद पास से गुजर रहे राहगिरों ने उसे […]
इस दौरान पंजवारा से वापस लौटने के क्रम में बाराहाट-पंजवारा मुख्य मार्ग पर राजघाट के समीप बाराहाट की तरफ से कुछ युवक मोटर साइकिल से आकर उनकी विक्टा गाड़ी के सामने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दी और क्रिकेट के विकेट से मारपीट करने लगे. इस दौरान युवक ने सिर एवं मुंह को निशाना बनाया और पास में ताकादा के बाद मिले रुपये का बैग ले लिया. बैग में बीस हजार रुपये था. रूपेश कुमार के मुताबिक लूट पाट की घटना को अंजाम दे रहे कुल तीन आपाची गाड़ी पर सात युवक मौजूद थे.
इधर घटना की खबर पर पुरा पुलिस महकामा चौकस हो गया. बाराहाट अस्पताल पहुंचे बौंसी सर्किल के इंस्पेक्टर नमेर्देश्वर प्रसाद चौहान, थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान एवं बाराहाट थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने गहरी पूछताछ की. वहीं घटना स्थल पर पंजवारा प्रभारी थानाध्यक्ष के डी पासवान बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ कैंप करते देखे गये.
बाराहाट थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि व्यवसायी से पूछताछ जारी है. बदमाशों की धरपकड़ के लिये बौंसी एवं पंजवारा थाना के सहयोग से पुलिस तत्पर्ता से काम कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement