28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान के लिए परेशानी का तोहफा बना डीजल अनुदान योजना

शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र के किसानों के लिए सरकार की ओर से दी जाने वाली डीजल अनुदान योजना परेशानी का सबब बन गया है. जानकारी के अनुसार शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र में डीजल अनुदान के लिए 19 पंचायतों से किसानों द्वारा 17 सौ आवेदन जमा किया गया है. जहाँ प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने आवेदन […]

शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र के किसानों के लिए सरकार की ओर से दी जाने वाली डीजल अनुदान योजना परेशानी का सबब बन गया है. जानकारी के अनुसार शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र में डीजल अनुदान के लिए 19 पंचायतों से किसानों द्वारा 17 सौ आवेदन जमा किया गया है. जहाँ प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने आवेदन की जांच पड़ताल कर सभी पंचायतों के आवेदन स्वीकृत कर दिये.

लेकिन डीजल अनुदान योजना की राशि मात्र आठ पंचायत के किसानों को ही अब तक दिया गया है. जबकि झखड़ा, वैदपुर, छत्रहार, गुलनी, पौकड़ी, कामतपुर, वारसावाद, पकरिया, करसोप, पड़रिया, कसबा पंचायतों के किसान आज भी डीजल अनुदान के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाते लगाते परेशान है. ऐसे में डीजल अनुदान योजना यहां के किसानों के लिए परेशानी का तोहफा बना हुआ है. इधर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि आठ पंचायत में किसानों के बीच डीजल अनुदान योजना की राशि आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान कर दिया गया है. बांकि बचे 11 पंचायतों के किसानों के बीच डीजल अनुदान की राशि उपलब्ध करा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें