चांदन (बांका) : थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदन-सिमुलतला मुख्य मार्ग पर बघवा जंगल में शनिवार की सुबह करीब नौ बजे घात लगाये अपराधियों ने दो व्यापारियों से करीब 70 हजार रुपये लूट लिये. दो बाइक पर सवार आधा दर्जन लुटेरों ने घटना की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित व्यापारियों ने काफी देर बाद पुलिस को सूचना दी. पीड़ित व्यवसायी दिलीप कुमार यादव ग्राम सतभैया से 60 हजार रुपये व टेलवा बाजार के एक अन्य व्यापारी से करीब 10 हजार रुपये की लूट हुई है. जानकारी के अनुसार कुसुमजोरी पंचायत के सतभैया गांव निवासी गोविंद यादव दो पिकअप वैन लेकर टेलवा
बघवा जंगल में…
बाजार जा रहा था. बघवा जंगल के समीप बाइक सवार लुटेरों ने घात लगा हथियार का भय दिखा कर गाड़ी रुकवायी. इसके बाद पिकअप वैन पर सवार व्यापारी दिलीप यादव व टेलवा बाजार के एक अन्य व्यापारी से रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी सिमुलतला की ओर भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर कई जगहों पर छापेमारी की. कटोरिया थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती व सूइया ओपीध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा भी संयुक्त रूप से अभियान चला रहे हैं.
बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम