अपराध. कटोरिया में सक्रिय है साइबर क्राइम गिरोह
Advertisement
किसान के खाते से उड़ाये 25 हजार रुपये
अपराध. कटोरिया में सक्रिय है साइबर क्राइम गिरोह शनिवार को कटोरिया प्रखंड के पंजरपट्टा गांव के एक किसान तूफानी यादव को शातिरों ने निशाना बनाते हुए उनके एकाउंट से 24490 रुपये उड़ा लिए. कटोरिया : साइबर क्राइम गिरोह द्वारा भोले-भाले लोगों के बैंक एकाउंट से रुपये उड़ाने का खेल बदस्तूर जारी है. इससे जहां एक […]
शनिवार को कटोरिया प्रखंड के पंजरपट्टा गांव के एक किसान तूफानी यादव को शातिरों ने निशाना बनाते हुए उनके एकाउंट से 24490 रुपये उड़ा लिए.
कटोरिया : साइबर क्राइम गिरोह द्वारा भोले-भाले लोगों के बैंक एकाउंट से रुपये उड़ाने का खेल बदस्तूर जारी है. इससे जहां एक ओर पीड़ित कंगाल हो रहे हैं, तो गिरोह के सदस्यों की चांदी कट रही है. शनिवार को कटोरिया प्रखंड के पंजरपट्टा गांव के एक किसान तूफानी यादव को शातिरों ने निशाना बनाते हुए उनके एकाउंट से 24490 रुपये उड़ा लिए.
पीड़ित किसान ने मोबाइल पर राशि निकासी का मैसेज मिलते ही कटोरिया पहुंच कर बैंक ऑफ इंडिया शाखा कटोरिया के मैनेजर को घटना की जानकारी दी. जानकारी के अनुसार पीड़ित किसान तूफानी यादव के एकउांट में पहले से 608 रुपये मात्र जमा थे. शुक्रवार को कोलकाता से एक व्यक्ति ने जमीन खरीदने के एवज में उसके एकाउंट में पच्चीस हजार रूपये डाले. शनिवार को जब वह खेत में था. उसी समय उसके मोबाइल पर पांच हजार रुपये की निकासी का मैसेज आया. वह जब तक घर से बैंक पहुंचा, उसका एकाउंट खाली हो चुका था. एकाउंट में मात्र 1118 रुपये ही शेष बचे थे.
शातिरों ने उसके एकाउंट से बारी-बारी से कुल नौ बार राशि की निकासी की है. पीड़ित किसान ने बताया कि उसने किसी को भी अपने एटीएम का नंबर या पासवर्ड भी नहीं बताये हैं. बावजूद इसके उसके एकाउंट से रुपये उड़ा लिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement