बांकाः शहर के डोकानियां पेट्रोल पंप के सामने दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार अज्ञात चोर ने 2.70 लाख रुपये उड़ा लिये. जानकारी के अनुसार धोरैया थाना क्षेत्र के घसिया गांव निवासी सुभाष सिंह पैसे लेकर घर जा रहे थे.
पैसे की थैली मोटरसाइकिल की हैंडिल पर रखी थी. फोन रिसीव करने के चक्कर में श्री सिंह ने मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी कर दी. पास में कुछ दूरी पर खड़े हो कर बात करने लगे. फोन रखने के बाद गाड़ी के करीब आये तो पैसा गायब था. श्री सिंह ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.