जमाबंदी रद्द करने को लेकर ग्रामीणों ने दिया था आवेदन
Advertisement
मंदार जमीन के मामले में आया नया मोड़
जमाबंदी रद्द करने को लेकर ग्रामीणों ने दिया था आवेदन मंदार में हो रहे निर्माण कार्य को रोक दिया गया है बौंसी : मंदार पर्वत के तराई वाले जमीन के मामले में एक नया मोड़ आया है. पापहरणी सरोवर को जाने वाली सड़क में हो रहे निर्माण कार्य को स्थानीय अंचल प्रशासन के द्वारा रोक […]
मंदार में हो रहे निर्माण कार्य को रोक दिया गया है
बौंसी : मंदार पर्वत के तराई वाले जमीन के मामले में एक नया मोड़ आया है. पापहरणी सरोवर को जाने वाली सड़क में हो रहे निर्माण कार्य को स्थानीय अंचल प्रशासन के द्वारा रोक लगाया गया है. इस जमीन पर सबलपुर निवासी रणवीर प्रसाद सिंह निर्माण कार्य करा रहे थे रोक के बाद उन्होंने कहा है कि उक्त जमीन मेरी है और मेरे द्वारा कार्य कराया जा रहा था. उल्लेख्य है कि पर्यटन स्थली मंदार में उक्त जमीन की जमाबंदी रद्द करने को लेकर कसबा मंदार के उपमुखिया उदय नारायण दास सहित करीब दर्जन भर लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन डीएम को दिया है. जिसमें कहा गया है कि मंदार की जमीन पर अवैध निर्माण हो रहा है.
कार्य रोके जाने के बाद अब विवाद गहराता जा रहा है. शनिवार को उक्त जमीन के मालिक रणवीर प्रसाद सिंह ने पत्रकारों को बताया कि खसरा 105 रकवा 316 मौजा कसबा मंदार जो पुराने खतियान में वकास्त है इसका मालिक जमींदार होता था. जमींदार द्वारा रैयत को बंदोवस्त किये जाने एवं उसी बंदोवस्ती के आधार पर उक्त जमीन पर जमींदारी उन्मूलन के समय मेरे पिता रंधीर प्रसाद सिंह के नाम से जमाबंदी कायम हुआ था. जिसका जमाबंदी संख्या 152 है. उन्होंने यह भी कहा कि उसी जमाबंदी से 1963 में निबंधित केवाला द्वारा मुझे 147 डिसमिल का जमाबंदी मेरे नाम से किया गया, जो जमाबंदी संख्या 503 है.
बाद में इसी जमीन पर मेरे ही गांव के एक व्यक्ति पवन कुमार सिंह ने भूखंड अतिक्रमण कर लिया. जिसे न्यायालय के द्वारा मुझे दिया गया. इसी जमीन को लेकर 17 मई को वर्तमान सीओ इसी मामले में ट्रिब्यूनल में उपस्थित होकर कहा था कि उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त करायेंगे. लेकिन मेरे ही जमीन से अब मुझे बेदखल करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले से जुड़े सभी कागजात को डीएम के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. गौरतलब है कि मंदार में हो रहे निर्माण कार्य को रोक दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement