21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने किया परामर्श केंद्र का उद‍्घाटन, आज से पहुंचेंगे युवा

उद्घाटन के मौके पर जिले के अधिकारी व जनप्रतिनिधि. बांका : विकसित बिहार के सात निश्चय में एक आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत गांधी जयंती के अवसर पर बिहार के युवाओं के लिए राज्य सरकार के अभूतपूर्व पहल पर जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र का उद‍्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से रिमोट […]

उद्घाटन के मौके पर जिले के अधिकारी व जनप्रतिनिधि.

बांका : विकसित बिहार के सात निश्चय में एक आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत गांधी जयंती के अवसर पर बिहार के युवाओं के लिए राज्य सरकार के अभूतपूर्व पहल पर जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र का उद‍्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से रिमोट द्वारा किया. उद‍्घाटन कार्यक्रम की लाइव ब्रॉडकास्टिंग जिला प्रशासन द्वारा की गयी. इस मौके पर बेलहर विधायक गिरिधारी यादव, अमरपुर विधायक जनार्दन मांझी, डीएम निलेश देवरे, एसपी राजीव रंजन, प्रशिक्षु समाहर्ता अमन समीर, डीटीओ मुकेश प्रसाद,
एसडीएम अविनाश कुमार, निबंधन सह परामर्श केंद्र के नोडल पदाधिकारी नीरज कुमार, ओएसडी ब्रजेश कुमार, एनडीसी राजेश कुमार, डीआईओ अभय कुमार चौधरी, आइटी मैनेजर प्रमोद कुमार चौधरी, सीएससी के जिला प्रबंधक प्रिय रंजन सहित अन्य उपस्थित थे. इस योजना का लाभ उठाने के लिए युवा की उम्र 15 से 25 के बीच होनी चाहिए.
आवेदक बिहार में अवस्थित सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से बारहवीं पास होने के साथ साथ स्वरोजगार से नहीं जुड़ा हो. आवेदन कर्ता सरकार के किसी भी श्रोत से किसी प्रकार का भत्ता, छात्रवृत्ति, कौशल विकास की सुविधा, क्रेडिट कार्ड सहित किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता प्राप्त नहीं कर रहा हो. योजना के तहत बेरोजगार युवकों को रोजगार की खोज के लिए एक हजार रुपया बेरोजगारी भत्ता सरकार द्वारा दो वर्षों तक दिया जायेगा.
साथ ही छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलेगी. जिससे चार लाख रुपये तक का ऋण युवाओं को बिहार सरकार की गारंटी पर दी जायेगी. कुशल युवा कार्यक्रम के तहत युवाओं को हिंदी व अंगरेजी में बोलचाल तथा बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक युवा का आधार कार्ड एवं आवासीय प्रमाण पत्र अनिवार्य है. वो अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें